(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गई थी श्रीदेवी के निधन की भनक, अजीब सी घबराहट में किया था ये ट्वीट
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया है.
मुंबई: देश और दुनिया ने बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी की मौत की खबर मीडिया में पहुंचने से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पहले अपनी घबराहट का एलान कर दिया था. श्रीदेवी की मौत की खबर के पहले अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया पर एक ट्वीट देखने के बाद साफ है कि जैसे बिग बी को अपनी 'आखिरी रास्ता' और 'खुदा गवाह' जैसी हिट फिल्मों की को-स्टार श्रीदेवी की मौत का आभास पहले से ही गया था.
दरअसल, बिग बी ने श्रीदेवी के निधन की खबर बाहर आने से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, ' न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है'. हालांकि उस समय घबराहट की वजह तो बिग बी को नहीं पता थी लेकिन ट्वीट से तो साफ है कि बिग बी को कुछ गलत होने का आभास तो हो ही गया था. अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया था. इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया.
इसके साथ ही श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' के को-स्टार ऋषि कपूर को सुबह उठते ही ये खबर मिली जिससे वो काफी शॉक्ड हो गए. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर ने बोनी कपूर और दोनों बेटियों को सांत्वना दी है. आपको बता दें कि श्रीदेवी की मौत बीती रात करीब 11:30 बजे हुई.T 2625 - न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
Woken up to this tragic news. Absolute shock. Sad. Heartfelt condolences to Boney and their two daughters! — Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
जिस वक्त श्रीदेवी को निधन हुआ उस वक्त पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर उनके साथ ही थीं. हालांकि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिलहाल मुंबई में ही हैं और वह शूटिंग शेड्यूल के कारण परिवार के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं और आखिरी पलों में मां के साथ भी नहीं थी. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
जाह्नवी को ज़िंदगी भर सताएगा आखिरी पलों में मां के साथ नहीं होने का ग़म
श्रद्धांजलि: जानिए- चार साल की श्री कैसे बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी
54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें
श्रीदेवी ने कब शादी की, किसे की, कहां पैदा हुई, पिता क्या करते थे और उनकी कितनी संतानें हैं