Sridevi Death Anniversary: जाह्नवी कपूर ने शेयर की मां श्रीदेवी संग खास तस्वीर, लिखा- हमेशा मुस्कुराउंगी क्योंकि...
24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने दुनिया से अलविदा कह दिया था. आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में जाह्नवी कपूर ने अपनी मम्मी की पहली बरसी पर उनकी याद में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की औैर बेहद इमोशनल बात लिखी है.
![Sridevi Death Anniversary: जाह्नवी कपूर ने शेयर की मां श्रीदेवी संग खास तस्वीर, लिखा- हमेशा मुस्कुराउंगी क्योंकि... Sridevi Death Anniversar Janhvi Kapoor shares bonding with mother sridevi with emotional caption Sridevi Death Anniversary: जाह्नवी कपूर ने शेयर की मां श्रीदेवी संग खास तस्वीर, लिखा- हमेशा मुस्कुराउंगी क्योंकि...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/24075956/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sridevi Death Anniversary: 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने दुनिया से अलविदा कह दिया था. आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में एक बार फिर से बी टाउन और श्रीदेवी के फैंस उनकी याद में डूबे हुए हैं. जाह्नवी कपूर ने अब अपनी मम्मी की पहली बरसी पर उनकी याद में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए जाह्नवी ने बेहद इमोशनल कैप्शन भी दिया है.
जान्हवी कपूर की इस फोटो और कैप्शन को देखकर साफ है कि श्रीदेवी ने जाह्नवी को अपनी बाहों में थामा हुआ है. इस फोटो के साथ जान्हवी कपूर ने लिखा है, "मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा. लेकिन, मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं. आपको बता दें कि जान्हवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के काफी करीब थी.
View this post on InstagramMy heart will always be heavy. But I’ll always be smiling because it has you in it.
श्रीदेवी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जान्हवी मेरे काफी करीब हैं. वहीं, खुशी अपने पिता बोनी कपूर के काफी करीब है. बता दें कि जान्हवी कपूर आखिरी वक्त में अपनी मम्मी के साथ नहीं थीं. जान्हवी अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग कर रही थीं और श्रीदेवी मोहित मारवा की शादी के बाद दुबई में ही ठहरी हुई थीं.
आपको बता दें कि हिंदू कैलेंडर के हिसाब से श्रीदेवी की बरसी पर 14 फरवरी को थी. ऐसे में चेन्नई में एक पूजा रखी गई थी. इस पूजा में श्रीदेवी का पूरा परिवार शामिल था. जाह्नवी कपूर इस पूजा में अपने आंसू नहीं रोक पा रहीं थीं.
बोनी कपूर ने श्रीदेवी की साउथ इंडियन साड़ी को नीलाम किया है. इस साड़ी को पारिसेरा नाम की वेबसाइट में नीलाम किया जा रहा है. इस नीलामी से मिलने वाला पैसा कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)