In Pics: श्रीदेवी की बरसी पर बोनी कपूर ने रखी पूजा, जाह्नवी के नहीं रुके आंसू
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद हाल ही में उनकी बरसी हुई. यूं तो 23 फरवरी को एक साल पूरा होगा लेकिन हिंदू कैलेंडर के हिसाब से 14 फरवरी को उनकी बरसी थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद हाल ही में उनकी बरसी हुई. यूं तो 23 फरवरी को एक साल पूरा होगा लेकिन हिंदू कैलेंडर के हिसाब से 14 फरवरी को उनकी बरसी थी. ऐसे में उनकी बरसी पर पति बोनी कपूर ने चेन्नई में एक विशेष पूजा रखी जिसमें उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर शामिल थे. श्रीदेवी की बरसी की पूजा की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जाहिर है कि यह समय बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के लिए बेहद भावुक रहा और दोनों बेटियां पूजा के दौरान श्रीदेवी को याद कर काफी इमोशनल हुईं. पूरा परिवार इस पूजा में गमगीन नजर आया. खास तौर पर जाह्नवी कपूर जो अपने आंसू नहीं रोक पा रहीं थीं.
पिछले वर्ष 24 फरवरी को श्रीदेवी के निधन से सभी चौंक गए थे फिर चाहे वह उनके परिवार वाले हों या फिर देश भर में उनके फैंस. अब उनकी मौत को 1 साल हो गया. इस पूजा में एक्टर अनिल कपूर भी शामिल हुए. पूजा श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए रखी गई.
आपको बता दें श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं. दुबई के होटल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई. एक साल बीत जाने के बाद भी घरवाले गम से बाहर नहीं आ पाए हैं.