Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. चाहे उनकी फिल्में हों, उनकी एक्टिंग हो या उनका फैशन सेंस, हर चीज की चर्चा आज भी होती है. दिवंगत एक्ट्रेस की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर भी कई मौकों पर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज श्रीदेवीक की छठी पुण्यतिथि पर, द आर्चीज़ स्टार ने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है.


श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर खुशी ने शेयर की तस्वीर
ख़ुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को याद करते हुए उनके साथ अपनी और बहन जाह्नवी की पोज देते हुए बचपन की प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में दिवंगत एक्ट्रेस पीकॉक ब्लू साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बना रखा है, सिन्दूर और दो नोज पिन के साथ एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है और उनके चेहरे पर चमकती हुई स्माइल भी नजर आ रही है. वहीं फोटो में बेबी जाह्नवी कपूर और बेबी ख़ुशी कपूर भी स्माइल बिखेरती हुईं पिंक ड्रेस में सुपर क्यूट लग रही है.इस तस्वीर को देख  दिवंगत श्रीदेवी के फैंस उन्हें याद कर काफी इमोशनल भी हो रहे हैं.



 Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं खुशी कपूर, मां को याद कर शेयर की बचपन की तस्वीर


मां श्रीदेवी की तरह बनना चाहती हैं खुशी कपूर
ग्राज़िया  को दिए एक इंटरव्यू में द आर्चीज स्टार खुशी ने अपनी दिवंगत मां की तरह बनने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ''मुझे लगता है कि मेरी मां हमेशा खुद को बहुत एलिगेंस और शान के साथ रखती थीं और वह हमेशा खड़ी रहती थीं. जब वह किसी कमरे में एंट्री करेंगी, तो आपको बस पता चल जाएगा कि वह आ गई हैं और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिससे मैं मंत्रमुग्ध हो गई थी. उम्मीद है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं कम से कम थोड़ा-बहुत करना सीख सकती हूं - बस खुद को थोड़ा बेहतर बनाने और अपने सिर को थोड़ा ऊपर उठाने के लिए.


 श्रीदेवी ने भारतीय सिनेमा पर छोड़ी है अमिट छाप
बता दें कि भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ने वाली श्रीदेवी को न केवल उनके सिनेमाई कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए बल्कि उनके टाइमलेस स्टाइल और ग्रेस के लिए भी जाना जाता था. समय बीतने के बावजूद, तस्वीरों में कैद टाइमलेस मोमेंट और भारतीय सिनेमा पर उनके गहरे प्रभाव के चलते श्रीदेवी आज भी हमारे बीच मौजूद हैं.