सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इस दावे की जांच एबीपी न्यूज ने की और इसके सच की जांच एबीपी संवाददाता प्रणय उपाध्याय ने की जो इस वक्त दुबई में ही मौजूद हैं. प्रणय ने अपनी जांच में पाया कि डेथ सर्टिफीकेट जारी करने के लिए डॉक्टर शामी वाडी एक आधिकारिक पद पर हैं और वही इसके अंग्रेजी व अरबी भाषा में जारी किए गए सर्टिफीकेट पर हस्ताक्षर करते हैं. प्रणय ने पाया कि डॉक्टर शामी वाडी ने डेथ सर्टिफीकेट पर केवल हस्ताक्षर किए हैं और श्रीदेवी का पोस्टमार्टम पैथोलॉजिस्ट ने ही किया है.