नई दिल्ली: 18 फरवरी को जब श्रीदेवी मुंबई से दुबई गई थीं तो किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि अब उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचेगा. मुंबई में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. खबरों के मुताबिक इसमें इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि उन्हें सफेद रंग बहुत पसंद था इसलिए सफेद फूलों का इंतजाम किया गया है.
श्रीदेवी के भांजे मोहित मारवाह पत्नी अंतरा के साथ पहुंचे अनिल कपूर के घर
अंतिम रस्म के लिए श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लोखंडवाला में बने उनके घर ग्रीन एकर्स में रखा जाएगा. यहां पारंपरिक तौर-तरीके से अंतिम रस्म की विधि पूरी की जाएगी. श्रीदेवी बॉलीवुड की धड़कन थीं, उनके चाहने वाले लाखों में थे, शोक की इस घड़ी में बॉलीवुड की हर छोटी-बड़ी हस्ती शरीक होती नजर आएगी. इसलिए अंतिम दर्शन का इंतजाम वर्सोवा के भाग्य बंग्लो में किया गया है.
सफेद रंग से था श्रीदेवी को खास लगाव
कहा जाता है कि सफेद रंग श्रीदेवी को बेहद पसंद था.इसलिए वो अपनी फिल्मों में भी अक्सर सफेद रंग के कपड़ों को तरजीह देती थीं और यही सफेद रंग अब उनकी अंतिम विदाई में भी दिखेग. श्रीदेवी की ख्वाहिश थी कि उनकी आखिरी विदाई में सब कुछ सफेद रंग का होना चाहिए. परिवार की कोशिश है कि श्रीदेवी की इस अच्छा को पूरा करने में कोई कमी ना रखी जाए.
क्या श्रीदेवी की मौत के वक्त होटल के कमरे में ही थे बोनी कपूर? जानें क्या है विक्की कपूर का दावा
इसलिए अंतिम विदाई में पहुंचने वाले लोग भी सफेद कपड़ों में भी नजर आएंगे. साथ ही शव यात्रा में शामिल होने वाली गाड़ी को भी सफेद रंग के फूलों से सजाया जाएगा. आपको बता दें कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा. अंतिम यात्रा से पहले मुंबई पुलिस की टीम और बीएमसी के अधिकारियों की तैनाती यहां पहले ही की जा चुकी है. अब बस इंतजार श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के जल्द से जल्द मुंबई पहुंचने का है.