नई दिल्ली: खुद से करीब 20 साल छोटी अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ फिल्म 'खुदा गवाह' में ऑन स्क्रीन नजर आने वाले अमिताभ बच्चन आज सदमे में हैं. 1992 में आई श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुदा गवाह' ने इन दोनों की जोड़ी को सुपरहिट कर दिया. यही वो फिल्म थी जिसने सिर्फ भारत ही नहीं अफगानिस्तान में भी श्रीदेवी के फैंस की तादाद बढ़ा दी थी. लेकिन अपनी बेजनीर की मौत की खबर से बिग बी को एक गहरा सदमा लगा है.

श्रीदेवी की मौत के बाद इस हाल में हैं पति बोनी कपूर, सामने आया को-स्टार का ये बयान

आलम ये है कि जिस वक्त श्रीदेवी की मौत हुई उसी रात मौत की खबर सामने आने से पहले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था 'न जाने क्यूं , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!''. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही श्रीदेवी की मौत की खबरें सामने आने लगी.

मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह

आज श्रीदेवी को गुजरे हुए पूरे 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन उनकी मौत की खबर पर यकीन करना उनके फैंस के लिए मुश्किल है. ऐसा ही कुछ हाल ही अमिताभ बच्चन का भी... उनकी मौत से बिग बी को कितना गहरा सदमा लगा है इस बात का अंदाजा उनके इन ट्वीट्स से लगाया जा सकता है.



बिग बी अपने हर ट्वीट में कहते दिख रहे हैं कि ''सिर्फ प्रेम ही वो भाव है जो दुनिया में हमेशा रहता है''. एक अन्य ट्वीट में वो लिखते हैं  'कृपया वापस आ जाओ..वापस आ जाओ.. प्रेम करने के लिए वापस आ जाओ''  

Memories : जब श्रीदेवी ने सरोज खान को खाने की जगह दी थी मिट्टी और पत्थर...

आपको बता दें कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को आज अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. यहां पर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पूरे बॉलीवुड के सेलेब्स उमड़े हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय , जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने पहुंचीं. ऐश्वर्या बच्चन अकेले गाड़ी में पहुंचीं जबकि जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ पहुंचीं. हालांकि अंतिम दर्शन के बाद ये तीनों साथ-साथ वहां से निकले. लेकिन बिग बी वहां नजर नहीं आए. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी इसलिए नहीं गए क्योंकि वो श्मशान घाट से ही श्रीदेवी को अंतिम विदाई देना चाहते हैं.