श्रीदेवी के निधन से दुखी राम गोपाल वर्मा ने लिखा खुला खत, उनके निजी जीवन से जुड़े किए कई खुलासे
श्रीदेवी का सबसे बड़ा प्रशंसक बताने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी उनकी इस अचानक हुई मौत के सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं.
![श्रीदेवी के निधन से दुखी राम गोपाल वर्मा ने लिखा खुला खत, उनके निजी जीवन से जुड़े किए कई खुलासे Sridevi death: ram gopal verma says sridevi was in pressure , read his open letter श्रीदेवी के निधन से दुखी राम गोपाल वर्मा ने लिखा खुला खत, उनके निजी जीवन से जुड़े किए कई खुलासे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/27180119/sss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूरे देश की ही तरह श्रीदेवी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री भी सदमे में है. इसी की क्रम में खुद को श्रीदेवी का सबसे बड़ा प्रशंसक बताने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी उनकी इस अचानक हुई मौत के सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद ये दूसरी बार है जब राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी को लेकर एक खुला खत लिखा है. इस खत में राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के जीवन को लेकर कई चौंकाने वाली बातें कहीं हैं. साथ ही उन्होंने पति बोनी कपूर पर भी कई संगीन इल्जाम लगाए हैं.
आज रात 10.30 बजे मुंबई पहुंचेगा श्रीदेवी का शव, कल दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
राम गोपाल वर्मा ने अपने खत में लिखा है, ''मैंने अपनी आंखों से देखा है कि पिता की मौत से पहले तक श्रीदेवी की जिंदगी आकाश में उड़ान भरती हुई चिड़िया की तरह थी बाद में मां की कड़ी निगरानी की वजह से वो चिड़िया मानो पिंजरे में कैद हो गई. उन दिनों फिल्म स्टार को पेमेंट ब्लैक मनी में दी जाती थी, श्रीदेवी के पिता इस मामले में दोस्तों और रिश्तेदारों पर भरोसा करते थे लेकिन पिता की मौत के बाद सबने उन्हें धोखा दिया. श्रीदेवी की मां ने गलत जगहों पर पैसे निवेश किए जो डूब गए और परिवार पर कर्ज का बोझ पड़ गया. जब बोनी उनकी जिंदगी में आए तो श्रीदेवी के साथ-साथ खुद बोनी कर्ज में डूबे हुए थे.''
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ''बोनी सिर्फ श्रीदेवी को रोने के लिए अपने कंधे के अलावा कुछ नहीं दे सकते थे. अमेरिका में गलत सर्जरी की वजह से श्रीदेवी की मां का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. ऐसे हालात में ही श्रीदेवी की बहन श्रीलता ने घर से भागकर पड़ोसी से शादी कर ली. मौत से पहले मां ने पूरी जायदाद श्रीदेवी के नाम कर दी लेकिन उनकी बहन ने उनके खिलाफ केस कर दिया. वो औरत जिसे दुनिया में करोड़ों लोग चाहते वो बेहद अकेली पड़ गई और उसके पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी, सिर्फ बोनी थे.''
My Love Letter To SRIDEVI’s FANS https://t.co/dUBs6L6lV9
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 27, 2018
इस मुश्किल समय में बोनी कपूर ने श्रीदेवी का साथ दिया और हर हाल में उनके साथ खड़े रहे. लेकिन पहले से शादी-शुदा बोनी की श्रीदेवी से ये नजदीकियां उनके परिवार को कुछ खास रास नहीं आ रही थी. राम गोपाल अपने खत में लिखते हैं, ''बोनी की मां ने श्रीदेवी को अपना घर तोड़ने का जिम्मेदार ठहराया और सबके सामने एक फाइव स्टार होटल की लॉबी में श्रीदेवी को पेट में घूसा मारा. बोनी की मां इसलिए श्रीदेवी से खफा थीं क्योंकि बोनी ने अपनी पत्नी मोना को श्रीदेवी के लिए छोड़ा था. भविष्य को लेकर अनिश्चितता, जिंदगी के बेहद बुरे अनुभवों ने श्रीदेवी के मन पर गहरे घाव छोड़े थे और इसलिए वो कभी शांती से नहीं रह पाईं.''
श्रीदेवी की मौत के बाद इस हाल में हैं पति बोनी कपूर, सामने आया को-स्टार का ये बयान
.
राम गोपाल वर्मा कहते हैं कि श्रीदेवी के रूप के दीवानों की संख्या भले ही लाखों या करोड़ों में रही हो लेकिन अंदर ही अंदर वो बेहद अकेली सी थी. किसी भी अभिनेत्री के लिए बढ़ती उम्र किसी बुरे सपने से कम नहीं होती और रूप की रानी श्रीदेवी भी इससे अछूती नहीं थी. उन्होंने अपने खत में लिखा, ''बहुत लोगों के लिए वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थीं, श्रीदेवी भी अपने बारे में यही सोचती थीं लेकिन बढ़ती हुई उम्र हर अभिनेत्री के लिए बुरा सपना होती है. कई साल से वो अक्सर कॉस्मेटिक सर्जरी कराती रही थीं जिसका असर नजर भी आता था. वो इस बात से बेहद घबराती थीं कि कोई ये न जान जाए कि उनके अंदर क्या चल रहा है. इसी वजह से उन्होंने अपने आसपास एक दीवार सी खड़ी कर ली थी ताकि लोगों को उनकी असुरक्षा की भावना का एहसास न हो.
राम गोपाल वर्मा का कहना है कि इस श्रीदेवी ने खुद को सबसे अलग सा कर लिया था और वो नहीं चाहती थी कि कोई उनकी कमजोरियों या उनकी असुरक्षा की भावना के बारे में जाने. वो लिखते हैं ''उनकी जिंदगी हमेशा कभी उनके परिवार, उनके पति तो कभी बच्चों के हिसाब से चलती थी. उन्हें अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता रहती थी. मैं सिर्फ उसी वक्त उनको सहज देखता था जब वो किसी सीन की शूटिंग कर रही होती थीं. ऐसा इसलिए था क्योंकि उन पलों में वो असलियत से दूर होती थीं.''
यह भी पढ़ें- नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’ मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)