नई दिल्ली: श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी दोनो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर घर पर अकेली थी. श्रीदेवी की मौत की खबर आते ही सबसे पहले देर रात करन जौहर जाह्नवी कपूर से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद भाई अर्जुन कपूर भी दुबई से मुंबई लौट आए और एक के बाद एक बॉलीवुड हस्तियों का तांता लग गया. इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा भी जाह्नवी और खुशी से मिलने पहुंची.

रेखा को अनिल कपूर के घर के बाहर देखा गया और उनकी कुछ तस्वीरें भी समाने आईं. आपको बता दें कि श्रीदेवी और रेखा के रिश्ते बेहद खास थे और दोनों एक दूसरी की बेहद अच्छी दोस्त थीं. आपको बता दें कि श्रीदेवी ने दुबई में 24 फरवरी को आखिरी सांस ली. उनको देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ा, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाा नहीं जा सका और उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

श्रीदेवी के पर्थिव शरीर को देश लाने में क्यों हो रही हैं देरी, जानिए क्या है नियम



श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई पहुंची थी. उनके सात पति बोनी कपूर और बेटी खुशी भी साथ थी लेकिन अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त जाह्नवी उस शादी में नहीं पहुंची.

सामने आया परिवार का बयान

कपूर परिवार की ओर से उनक बयान को यशराज फिल्मस ने जारी किया. बयान में कहा गया -बोनी कपूर,जाह्नवी,खुशी,पूरा कपूर परिवार,अयप्पन परिवार और मारवाह परिवार श्रीदेवी के जाने से बेहद दुखी है. दुख की इस घड़ी में मीडिया और हमारे शुभचिंतकों ने जो संवेदनाएं जताई है,उसके लिए हम आभारी हैं. 

दिन भर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के भारत लाने को लेकर भी काफी असमंजस रहा. पहले संभावनाएं व्यक्त की गई कि रविवार देर रात उनका शरीर भारत लाया जाएगा. लेकिन दुबई के नियमों के कारण इसमें बदलाव किया गया. अब सोमवार को उनका पार्थिव शरीर भारत आएगा. जिसके बाद मुंबई के विले पार्ले स्थित क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.