नई दिल्ली: रूपहले पर्दे की चांदनी और रूप की रानी श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. बॉलीवुड में आज भी एक्ट्रेसेस बराबरी की बातें करती हैं और अपने हक के लिए प्रयारत हैं. लेकिन श्रीदेवी उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने उस दौर में न सिर्फ अपना नाम कमाया बल्कि अपने दम पर फिल्मों को कामयाब भी बनाया. जब भी श्रीदेवी से पूछा जाता था कि उन्होंने फिल्मों में काम करने की प्रेरणा कहां से मिली और उन्होंने इस करियर को क्यों चुना तो उनका सिर्फ एक ही जवाब होता था 'डांस'. श्रीदेवी को डांस बहुत शौक था और उन्होंने अपने इस पैशन को पूरा करने के लिए अभिनय का रास्ता चुना.


RIP Sridevi: ऋतिक रोशन ने कहा- आपकी बहुत याद आएगी

श्रीदेवी की आखिरी रिलीज फिल्म मॉम थी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी ने कई इंटरव्यू दिए. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब श्रीदेवी से पूछा गया कि बॉलीवुड में सफलता के शिखर पर पहुंचने के इस सफर को आप किस तरह देखती हैं तब बड़ी ही विनम्रता से श्री देवी ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं पहुंची हूं मुझे लगता है ये तो मेरे करियर की शुरुआत है, अभी तो बहुत कुछ करना है, सीखना है.' ऐसी ही थी श्रीदेवी...जिनकी विनम्रता और सुंदर व्यक्तित्व का हर कोई दीवाना था.

श्रीदेवी के पर्थिव शरीर को देश लाने में क्यों हो रही हैं देरी, जानिए क्या है नियम

अपने डांस को अपना पैशन बताने वाली श्रीदेवी ने फिल्मों में अपने डांस का सबको दीवाना बना दिया. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में डांस को एक नया मुकाम पर लेकर गई. जिस दौर में श्रीदेवी ने फिल्मों में कदम रखा था उस वक्त उनके सामने टीना मुनीम, जया प्रदा, नीतू सिंह जैसी अदाकारों से मुकाबला करना था. लेकिन इन सभी के बीच केवल श्रीदेवी ही ऐसी थीं दो जितेंद्र के कदमों से कदम मिलाकर नाच सकती थी और वो एक ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने अपने दौर की लगभग सभी अभिनेताओं के साथ काम किया है... और भी बॉलीवुड की नागिन का वो डांस भला कौन भूल सकता है. आज भी नागिन के रोल में जिस प्रकार श्रीदेवी को याद किया जाता है जिस प्रकार उन्होंने निभाया था वो बेहद मुश्किल है अब शायद ही कोई ऐसा कर पाए.

आगे वीडियो में देखें उनके कुछ बेहतरीन डांस नंबर्स जो उस वक्त भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते थे और आज भी...