नई दिल्ली: श्रीदेवी के साथ कई सुपरहिट फिल्में देने वाले जितेंद्र आज भारी मन से उन्हें याद करते हैं. उनकी मौत की खबर ने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड को एक गहरा सदमा दिया है. उनकी इस असामयिक मौत ने पूरे बॉलीवुड को एक गहरा सदमा दिया है. नम आखों और भारी मन से उन्हें याद करते हुए जितेंद्र ने उनसे जुड़ी कई पुरानी यादें एबीपी न्यूज के साथ शेयर की.


Memories : जब श्रीदेवी ने सरोज खान को खाने की जगह दी थी मिट्टी और पत्थर...

श्रीदेवी को याद करते हुए जितेंद्र बताते हैं 'श्रीदेवी ऑन कैमरा जितनी ज्यादा चुलबुली और शरारती नजर आती थी ऑफ कैमरा वो उतनी ही शांत थी. जब हमने फिल्म 'हिम्मतवाला' की थी उस वक्त हम दोनों को एक हिट फिल्म की जरूरत थी. उस वक्त हम दोनों ही अपने करियर के उस पड़ाव पर थे जब हमें एक अच्छी फिल्म की तलाश थी. जब 'हिम्मतवाला' रिलीज हुई तो दर्शकों ने हमारी जोड़ी को बहुत प्यार दिया और एक के बाद एक हमने कई फिल्मों में साथ काम किया.'

मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह

जितेंद्र बताते हैं 'श्रीदेवी में एक बात सबसे खास थी जैसे ही कैमरा ऑन होता था वो एकदम अलग ही एनर्जी के साथ नजर आती थी और फिर हमें एक सीन को अच्छा करने के लिए कितने भी टेक देन पड़ें या रिहर्सल करनी पड़े वो हर बार उतनी ही एनर्जी के साथ करती थी.'

श्रीदेवी की सबसे पुरानी याद के बारे में बात करते हुए जितेंद्र कहते हैं, 'मुझे ये तो नहीं याद आ रहा कि मेरी उनसे पहली मुलाकात कब हुई थी लेकिन मुझे याद है जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उन्हें बहुत पहले से जानता हूं. मेरा उनसे कोई पुराना नाता है. मैंने फिल्म 'हिम्मतवाला' में काम करने से पहले श्रीदेवी की बहुत सारी साउथ इंडियन फिल्में देखी थी.' 

श्रीदेवी की मौत के बाद इस हाल में हैं पति बोनी कपूर, सामने आया को-स्टार का ये बयान

दुबई में हुई थी श्रीदेवी की मौत

आपको बता दें भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई गई थी. शादी खत्म होने के बाद पूरा परिवार दुबई से मुंबई लौट आया था लेकिन श्रीदेवी दुबई में ही रुक गईं थी. बताया जा रहा है कि शादी खत्म होने का बाद भी श्रीदेवी दुबई में थी क्योंकि वो वहां एक पेंटिंग की प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली थी जहां उनकी बनाई गई पेंटिंग्स की भी निलामी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही 24 फरवरी की रात उनका बाथटब में गिरकर डूबने के कारण निधन हो गया. उस वक्त बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ रूम में ही मौजूद थे. बोनी कपूर श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए वापस दुबई पहुंचे थे.