नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत को लेकर जितने भी सवाल उठाए जा रहे थे अब उन सब पर रोक लग गई है. दुबई पुलिस की ओर से श्रीदेवी की मौत का केस बंद कर दिया है और इस मामले में अब पति बोनी कपूर को भी क्लीन चिट मिल गई है. आपको बता दें कि पहले इस मामले को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े किए जा रहे थे कि जिस वक्त ये हादसा हुआ आखिर उनके पति बोनी कहां थे? और क्या उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं हुआ उनके बाथरूम में गिरने का ? लेकिन दुबई पुलिस द्वारा दी गई क्लीन चिट के बाद अब सारे सवालों पर विराम लग गया है.
आज रात 10.30 बजे मुंबई पहुंचेगा श्रीदेवी का शव, कल दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
बच्चों की तरह रो रहे थे बोनी कपूर
श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दिकी का बयान सामने आया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अदनान इस वक्त दुबई में ही हैं और क्योंकि वो कपूर परिवार को अच्छे से जानते हैं श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर उन्होंने बोनी कपूर से वहां मुलाकात की. इंडियन एक्सप्रेस की खबर में अदनान ने कहा, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे फिल्म 'मॉम' में उनके साख काम करने का मौका मिला और ये जानकर बेहद दुखी हूं कि अब वो इस दुनिया में नहीं. अदनान ने आगे कहा, जब मैं श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद बोनी कपूर से मिला तो वो बच्चों की तरह रो रहे थे.'
श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि ''मेरी पहली मुलाकात सेट पर हुई थी और मैं मॉम के सेट पर था, मुझे बोनी साहब लेकर गए उनके पास और वो बैठी हुई थीं और वो खड़ी हो गयीं, आप कल्पना करें कि मेरी तीसरी फिल्म थी, उनकी ये 300वीं फिल्म थी, एक आदमी इतना विनम्र हो सकता है, उस मुकाम पर जाने के बाद भी, ये मैंने सीखा कि जमीन पर पैर रखने चाहिए.''
SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया
अदनान ने बताया, 'मुझे ये खबर मिली तो मैं कहीं और जा रहा था, मैं बोनी साहब को फोन किया, उन्होंने फौरन मेरा फोन रिसीव किया, फिर मैं एमेरेट्स टावर होटल गया, उस वक्त वहां ऊपर जाने की मंजूरी नहीं थी, उन्होंने मुझे बुलाया, मैं उनको देख नहीं पाया, इतने दुखी थे, किसी को यकीन ही नहीं आ रहा था कि अभी जो इतना इन्जॉय कर रही थीं शादी में वो एकदम नहीं रहीं.'
कल होगा अंतिम संस्कार
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कल अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद कल करीब दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. करीब रात 10:30 बजे मुबंई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को प्राइवेट जेट से लाया जाएगा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके भाग्य बंगले पर अंतिम दर्शन के लिए जाया जाएगा. जहां कुछ खास लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.
श्रीदेवी की मौत पर एस बालाकृष्णन ने उठाए सवाल, ‘3 फीट की गहराई में कोई कैसे डूब सकता है’
दुबई में हुई थी श्रीदेवी की मौत
भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई गई थी. शादी खत्म होने के बाद पूरा परिवार दुबई से मुंबई लौट आया था लेकिन श्रीदेवी दुबई में ही रुक गईं थी. बताया जा रहा है कि शादी खत्म होने का बाद भी श्रीदेवी दुबई में थी क्योंकि वो वहां एक पेंटिंग की प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली थी जहां उनकी बनाई गई पेंटिंग्स की भी निलामी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही शनिवार रात उनका बाथटब में गिरकर डूबने के कारण निधन हो गया. उस वक्त बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ रूम में ही मौजूद थे. बोनी कपूर श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए वापस दुबई पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें-
नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’
मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह
श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें