श्रीदेवी को नहीं था एहसास कि बेटियों को अंडरगारमेंट्स की जरुरत है, Janhvi Kapoor बोलीं- मैंने खुद उनसे कहा...
Janhvi Kapoor on Sridevi: जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म उलझ के प्रमोशन में बिजी हैं. जाह्नवी कपूर ने हाल ही में मां श्रीदेवी को लेकर बातें की.
Janhvi Kapoor on Sridevi: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म उलझ 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस जोरों-शोरों से फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीदेवी ये मानने तैयार नहीं थी कि उनकी बेटी बड़ी हो गई हैं और उसे अंडरगारमेंट्स की जरुरत है.
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में जब जाह्नवी से पूछा गया कि पहली बार इनरवियर से उन्हें किसने इंट्रोड्यूस किया तो इस पर जाह्नवी ने कहा, 'मम्मा ने किया. लेकिन वो पहले ये मानने को तैयार ही नहीं थी कि उनकी बेटी बड़ी हो गई हैं. वो सोचती थीं कि ये तो बच्ची हैं, इसे अभी इन चीजों की जरुरत नहीं है. मैं उन्हें कहती थी कि मुझे लगता है कि मम्मी मुझे जरुरत है. मुझे सच में लगता है कि जरुरत है.'
View this post on Instagram
बता दें कि श्रीदेवी इंडिया की पहली फीमेल सुपरस्टार हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर अलग पहचान बनाई. श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था. श्रीदेवी के अचानक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. श्रीदेवी की शादी फिल्ममेकर बोनी कपूर से हुई है. दोनों के दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं.
दोबारा काम पर जब लौटीं श्रीदेवी
जाह्नवी कपूर ने ये भी बताया कि पापा बोनी कपूर ने श्रीदेवी को दोबारा काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया था. जाह्नवी ने कहा, 'जब मैं हुई तो मम्मी ने करियर छोड़ दिया था. वो खुद से ही काम नहीं करना चाहती थी. उन्हें लगता था कि उन्होंने बहुत समय तक काम किया है. पापा थे जो उन्हें कहते थे कि अब बच्चे बड़े हो गए हैं अब तुम काम से खुशी पाओ. मैं इनकी देखभाल करूंगा. मैं इनके साथ स्कूल के समय रहूंगा. मैं समर वेकेशन प्लान करूंगा. अगर आपको फिल्में करनी हैं तो प्लीज करिए.'
ये भी पढ़ें- फिजिकल इंटीमेसी को लेकर सुष्मिता सेन करती हैं बेटियों संग बात? बोलीं- उन्होंने पीएचडी कर रखी है