(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहती थी ये हसीना, फिर बिग बी ने भेजा था गुलाबों से भरा ट्रक, जानें किस्सा
Bollywood Kissa: एक फिल्म में अमिताभ बच्चन संग काम करने के लिए श्रीदेवी राजी नहीं थीं. तब बिग बी ने गुलाबों से भरा ट्रक भेजा था. इसके बाद श्रीदेवी ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.
Bollywood Kissa: 'सदी के महानायक', 'बॉलीवुड के शहंशाह', 'एंग्री यंग मैन' और 'बिग बी' जैसे नामों से अपने तमाम फैंस के बीच खास पहचान रखने वाले हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का हर एक कलाकार का सपना होता है. हालांकि एक दिग्गज एक्ट्रेस बिग बी संग काम करने को तैयार नहीं थी.
अमिताभ बच्चन के साथ आज भी हर कलाकार काम करना चाहता है लेकिन हिंदी सिनेमा में एक हसीना ऐसी भी हुई जिसके साथ काम करने के लिए बिग बी भी बेकरार थे. बिग बी को अंदाजा था कि वो एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करेंगी तब अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में एक्ट्रेस ने भी नहीं सोचा होगा.
बिग बी संग काम करने को तैयार नहीं थीं श्रीदेवी
जिस एक्ट्रेस की यहां बात हो रही है वो है दिग्गज और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी. जिन्हें हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है. फिल्म 'खुदा गवाह' में श्रीदेवी बिग बी संग काम करने को राजी नहीं थीं. हालांकि बिग ने ऐसी तरकीब निकाली जिससे श्रीदेवी मान गईं. जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं उसका जिक्र 'Sridevi: The Eternal Screen Goddess' किताब में है.
अमिताभ ने श्रीदेवी के लिए भेजा था गुलाबों से भरा ट्रक
किस्से का जिक्र दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने Sridevi: The Eternal Screen Goddess किताब के हवाले से भी किया था. बता दें कि सरोज खान ने साल 1992 में आई फिल्म 'खुदा गवाह' में श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन को कोरियोग्राफ किया था.
सरोज खान ने बताया था कि श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने गुलाब के फूलों से भरा एक ट्रक भेजा था. इसके बाद उस ट्रक को श्रीदेवी के ऊपर बरसाया गया था. लेकिन गुलाबों की बारिश होने के बावजूद श्रीदेवी नहीं मानी. उन्होंने फिर मेकर्स के सामने शर्त रखी थी कि वे 'खुदा गवाह' में मां और बेटी दोनों के किरदार निभाएंगी. मेकर्स ने श्रीदेवी की ये बात मान ली थी और खुदा गवाह में अमिताभ बच्चन एवं श्रीदेवी की जोड़ी नजर आई. फिल्म का हिस्सा मशहूर एक्टर नागार्जुन भी थे. 'खुदा गवाह' का डायरेक्शन मुकुल इस आनंद ने किया था. जबकि इसके प्रोड्यूसर मनोज देसाई थे.
यह भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' की बंपर डील, अजय देवगन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 200 करोड़