शराब पीकर मरने वाली श्रीदेवी का शव तिरंगे में लपेटना इसका अपमान- राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि श्रीदेवी की मौत शराब पीकर गिरने से हुई. उनके शव को राष्ट्रध्वज से लपेटा जाना झंडे का अपमान है.
![शराब पीकर मरने वाली श्रीदेवी का शव तिरंगे में लपेटना इसका अपमान- राज ठाकरे Sridevi died by drowning in the bath tub as she consumed too much of liquor Says MNS Chief Raj Thackeray शराब पीकर मरने वाली श्रीदेवी का शव तिरंगे में लपेटना इसका अपमान- राज ठाकरे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/19071137/RajThackeray.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है. ठाकरे ने दावा किया कि श्रीदेवी की मौत शराब पीकर गिरने से हुई. उनके शव को राष्ट्रध्वज से लपेटा जाना झंडे का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीरव मोदी मामले को दबाने के लिए श्रीदेवी को टीवी-अखबारों में प्रमुखता से दिखाया गया.
राज ठाकरे ने कहा, ''देशभर में नीरव मोदी पर चर्चा हो रही थी. उसके बाद श्रीदेवी की मौत का मामला सामने आया. यह मुद्दे को भटकाने के लिए लाया गया. श्रीदेवी एक शानदार अभिनेत्री थीं लेकिन उन्होंने देश के लिए ऐसा क्या किया था कि उनके शव को तिरंग में लपेटा जाए. सिर्फ इसलिए की उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.''
राज ठाकरे ने कहा, ''आज की मीडिया सरकार के दबाव में है. सरकार का एजेंडा चला रहे है. जितनी ख़बरें श्रीदेवी की मौत पर दिखाई गई क्या उतनी खबरें जस्टिस लोया की मौत को लेकर नहीं आई.''
जज लोया, सोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आरोपी थे. बाद में शाह को इस मामले में बरी कर दिया था.नवंबर 2014 में जस्टिस लोया की मौत हुई थी. अब लोया की मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
ध्यान रहे की श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से मौत हो गई थी. उसके बाद श्रीदेवी के शव को मुंबई लाया गया. जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. श्रीदेवी के शव को तिरंगे से लपेटा गया था. इसी को लेकर राज ठाकरे ने सवाल उठाये हैं.
वहीं नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हो चुका है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर में किसानों ने नीरव मोदी की 250 एकड़ जमीन पर किया कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)