जाह्नवी को ज़िंदगी भर सताएगा आखिरी पलों में मां के साथ नहीं होने का ग़म
दिल का दौरा पड़ने से अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया. वहां वो एक फैमिली मैरेज अंटेड करने गई थीं. वैसे तो उनके पूरे परिवार पर उनका निधन एक पहाड़ बनकर टूटा है, लेकिन बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को इस वक्त हो रहे ग़म का कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है.
![जाह्नवी को ज़िंदगी भर सताएगा आखिरी पलों में मां के साथ नहीं होने का ग़म Sridevi dies at the age of 54- elder daughter Jhanvi Kapoor was not with her in the last moment जाह्नवी को ज़िंदगी भर सताएगा आखिरी पलों में मां के साथ नहीं होने का ग़म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25044520/sridevi-story-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी दुनिया में नहीं रहीं. दिल का दौरा पड़ने से इस दिग्गज अभिनेत्री का दुबई में निधन हो गया. वहां वो एक फैमिली मैरेज अंटेड करने गई थीं. वैसे तो उनके पूरे परिवार पर उनका निधन एक पहाड़ बनकर टूटा है, लेकिन बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को इस वक्त हो रहे ग़म का कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है. एक तरफ जहां पूरा परिवार शादी में शरीक होने दुबई गया था, तो वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी मुंबई में ही थीं.
दरअसल किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि महज़ 54 साल की उम्र में श्रीदेवी के साथ ऐसा हो जाएगा. वो दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कह देंगी. कोई अंदेशा भी नहीं था. तभी तो बोनी कपूर अपनी छोटी बेची खुशी और पत्नी श्रीदेवी के साथ ये शादी अटेंड करने दुबई तो पहुंच गए, लेकिन जाह्नवी को मुंबई में छोड़ गए.
अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त जाह्नवी पर ये ख़बर बिजली बनकर टूटी. उन्होंने आज ये ग़म सता रहा होगा कि मुंबई में हो रही शूटिंग की कीमत उन्हें उस लम्हे से चुकानी होगी जिसे वो अब फिर कभी नहीं हासिल कर पाएंगी. उस ग़म का एहसास कर पाना नामुमकिन है, जो किसी को ऐसे लम्हे को खोने से मिला होगा. उम्मीद है कि ऐसे मौके पर जाह्नवी हिम्मत से काम लेंगी.
श्रीदेवी- एक परिचय
आपको बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. इस अभिनेत्री ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. 1975 में आई फिल्म जूली से श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू किया था.
श्रीदेवी की पहचान बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार के तौर की जाती रही है. अपने फिल्म करियर की ऊंचाइयों के दौरान लाखों दिलों की धड़कन रही हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई.
बचपन में ही अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने 12 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार कदम रखा. तेलगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद 1978 में पहली बार लीड हीरोइन के तौर पर बॉलीवुड में अपना ऐसा जलवा बिखेरा की पूरे सिने प्रेमियों को अपनी दीवानी बना लिया.
श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया था. इनकी दो बेटियां भी हैं- जाह्न्वी और खुशी कपूर. फिलहाल इनकी बड़ी बेटी पूरी तरह से बॉलीवुड में आने को तैयार है.
शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली. लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शो में नजर आईं. श्रीदेवी ने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से रूपहले परदे पर अपनी वापसी की.
हिंदी सिनेमा से कई वर्षो तक दूर रहने के बाद भी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था. इसके बाद पिछले साल उनकी फिल्म मॉम रिलीज हुई. इसमें उन्होंने मां की भूमिका निभाई जिसे काफी पसंद किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)