मुंबई: श्रीदेवी हर फिल्म और किरदार को पर्दे पर परिपक्व तरीके से निभाती आई हैं और उनका मानना है कि वह एक टेक में काम करने वाली अभिनेत्री हैं.


श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे याद नहीं कि मैंने किसी फिल्म में एक से अधिक टेक दिया हो. मेरे ख्याल से पहला टेक सबसे अच्छा होता है क्योंकि उस वक्त आप सेल्फ इंस्पाइरिंग होते हैं और उसके बाद की कोशिश मशीनी हो जाती है. मैं दूसरे टेक में भरोसा नहीं करती.’’ ‘चालबाज’ की अभिनेत्री के लिए किरदार सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है.


श्रीदेवी ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं और पर्दे पर अच्छे किरदार देने के लिए मैं अपने लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं को शुक्रिया कहना चाहती हूं. अच्छे काम भी हैं. मैं केवल करने के लिए फिल्में नहीं करना चाहती हूं. घर में भी मैं बहुत मसरूफ रहती हूं और मुझे बहुत मजा आता है.”


उन्होंने कहा, “मेरी दो बेटियां हैं. अगर कुछ लीक से हट कर या अच्छा होता है तो ही मैं करती हूं.’’ अभिनेत्री ने कहा कि वह कभी अपने काम से अधिक खुश नहीं होती हैं लेकिन उनकी हालिया फिल्म ‘मॉम’ में वो जान रही थीं कि चीजें सही दिशा में जा रही हैं.