श्रीदेवी की रील लाइफ बहन सुजाता कुमार का निधन, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग
'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुजाता कुमार का कैंसर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया है.
नई दिल्ली: फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर चुकी एक्ट्रेस सुजाता कुमार का मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया है. सुजाता लंबे समय से बीमार थीं जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुजाता की बहन और अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने उनके निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए साझा की है.
बॉलीवुड डेब्यू के बाद मौनी रॉय ने कराया पहला हॉट फोटोशूट, गोल्डन लुक में हॉट Video Viral
बताया जा रहा है कि सुजाता को मेटास्टेटिक कैंसर था जिसके इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुजाता का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था जिसे अंतिम स्टेज भी माना जाता है. इसी कारण उनके शरीर के कई ऑर्गन भी फेल हो चुके थे. सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 18 अगस्त को बहन सुजाता की बीमारी के बारे में ट्वीट किया था.
VIDEO: संकरी दीवार पर हील्स पहन ये हीरोइन करा रही थी फोटोशूट, हो गया हादसा
It feels like somebody's plunged a hard cold knife into my heart & ripped the ground from under my feet as i sit outside ICU & pray for my big sis my mother my best friend my darling Sujata Kumar as she battles for her life inside Pls join me & my family in r prayers for her ???????? pic.twitter.com/0O3wlahVpx
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 18, 2018
उन्होंने बताया था कि वो ICU में भर्ती हैं. इसके बाद बीती रात सुचित्रा ने ट्वीट पर जानकारी दी कि सुजाता ने 19 अगस्त 2018 को रात 11.26 बजे को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा कि अब जिंदगी पहले की तरह बिल्कुल नहीं हो सकती. बता दें, सुजाता कुमार के काम को 'इंग्लिश विंग्लिश' में खूब सराहा गया था.
Inside Video: रोके के बाद प्रियंका चोपड़ा ने किया खूब डांस, निक ने बनाया वीडियो
'इंग्लिश विंग्लिश' में उन्होंने श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था. इसके बाद उनके पास कई अच्छे प्रोजेक्ट्स आए थे. वे 'रांझणा', 'गोरी तेरे प्यार में' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सुजाता ने कई टीवी शोज में भी काम किया था. जिनमें 'होटल किंगस्टन', 'बॉम्बे टॉकिंग' और '24' शामिल हैं.