चीन में 'मॉम' ने की जबरदस्त कमाई, भावुक हुए बोनी कपूर ने किया ये ट्वीट
श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' चीन में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही बोनी कपूर ने श्रीदेवी की याद में एक इमोशनल ट्वीट भी किया है.
चीन में शुक्रवार को श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' रिलीज हुई और यह पल बोनी कपूर के लिए काफी भावुक रहा. श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "आज चीन में 'मॉम' रिलीज हुई है. मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण है. श्री की आखिरी फिल्म को इस तरह के वृहद पैमाने के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए जी स्टूडियो का धन्यवाद. मुझे आशा है कि वहां पर भी लोग इस फिल्म के साथ जुड़ेंगे."
रवि उदयवर निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी को एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक नए सफर की शुरुआत करती है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने इस किरदार को निभाया है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है.
Mom releases in China today. An emotional moment for me. Thank you @ZeeStudios_ for spreading Sri’s last film to such wider audiences. I hope people will connect with the film there too. @SrideviBKapoor @MomTheMovie pic.twitter.com/VgAtGiuG9H
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) May 10, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले दिन इस फिल्म ने 11.47 करोड़ रुपए की कमाई की हैं. चीन में डेब्यू करने वाली फिल्म में ये कलेक्शन नंबर चार पर है. इससे पहले रिलीज हुई अंधाधुन ने भी पहले दिन इतना कलेक्शन अपने नाम नहीं किया था. हालांकि 'मॉम' के इस कलेक्शन में रिलीज से पहले हुई स्क्रिनिंग की कमाई भी शामिल है.
#Mom debuts at No 4 position at #China BO [opens better than last month’s #AndhaDhun]... Although the start is good, the biz needs to witness an upturn on Sat and Sun for a healthy weekend total... Fri $ 1.64 million [₹ 11.47 cr]. Note: Includes screenings held earlier.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2019
श्रीदेवी को मरणोपरांत इस फिल्म में निभाए गए अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. यह फिल्म इससे पहले 40 क्षेत्रों में रिलीज हो चुकी है जिनमें पोलैंड, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चेक रिपब्लिक शामिल हैं.