Amitabh Bachchan & Sridevi: अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं, जिनकी दुनिया दीवानी है और इंडस्ट्री की हर अभिनेत्री उनके साथ काम करने के लिए हर मुमकिन तैयार रहती थी. हालांकि, इस सिनेमा जगत में एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिनका स्टारडम ऐसा था कि वह अपनी शर्तों पर काम करती थीं. वह कभी स्क्रीन पर 'नागिन' बनकर तहलका मचातीं तो कभी सबकी जिंदगी में 'चांदनी' फैला देतीं . उनकी तारीफ में जितनी बातें कही जाएं, उतनी कम हैं...हम बात कर रहे हैं सिनेमा जगत की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की. 80 के दशक में राज करने वाली श्रीदेवी को लोग लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से भी बुलाते थे. कमाल की बात तो यह है कि लेडी अमिताभ ने बिग बी के साथ काम करने के लिए दुनिया भर के सामने मना कर दिया था. फिर न जाने अमिताभ ने क्या पापड़ बेले, जो 'खुदा गवाह' में 'श्री' उनकी अभिनेत्री बनीं.
जब लेडी अमिताभ बच्चन को मनाने में लगे बिग बी
बॉलीवुड का यह किस्सा उतना ही मजेदार है, जितना किसी बच्चे की जिद का नतीजा हुआ करता है. श्रीदेवी की जिद थी कि वह अमिताभ के साथ फिल्म 'खुदा गवाह' में किसी भी कीमत पर काम नहीं करेंगी. हालांकि, बिग बी भी कम नहीं थे, उन्होंने श्री की इस बात को पलटने के लिए ऐसी ट्रिक आजमाई कि अभिनेत्री ने उनके साथ काम करने से हां कर दी. अब सवाल यह उठता है कि 'चालबाज' श्रीदेवी को अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या तोहफा दिया कि वह 'खुदा गवाह' में उनके दिल की मल्लिका बनने के लिए तैयार हो गईं. तो इसका खुलासा हमारे अगले पैरा में होगा. तो अब देर नहीं करते हैं और चलते हैं उस दौर में, जब लेडी सुपरस्टार के आगे सदी के महानायक को घुटने टेकने पड़े.
अमिताभ ने आजमाई यह तरकीब
अड़ियल और जिद्दी श्रीदेवी को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपने स्टारडम का नहीं, बल्कि दिमाग का इस्तेमाल किया था. दरअसल, बिग बी ने श्रीदेवी को मनाने के लिए एक तरकीब का इस्तेमाल किया, जिसके आगे सभी लड़कियां पस्त हो जाती हैं. अमिताभ बच्चन ने श्री को मनाने के लिए ट्रक भरकर गुलाब भेजे थे. बिग बी के अंदाज से श्रीदेवी मान तो गईं, लेकिन अभिनेत्री ने अब भी कुछ ऐसा किया, जिस पर यकीन कर पाना आज भी मुश्किल है.
सशर्त काम करने को राजी हुईं श्रीदेवी
दरअसल, श्रीदेवी ने अपनी शर्तों पर फिल्म में काम करने का फैसला किया था. श्रीदेवी ने शर्त रखी थी कि वह मां और बेटी दोनों का किरदार निभाएंगी. उनकी इस शर्त के आगे सभी को झुकना पड़ा और तब जाकर हमें 'खुदा गवाह' मिली. जब फिल्म रुपहले पर्दे पर आई तो इसके गानों से लेकर डायलॉग्स तक ने धमाल मचा दिया. दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई, लेकिन यह किस्सा हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गया.