अपने आखिरी वीडियो में चांद की तरह चमक रहीं थीं ‘चांदनी’ श्रीदेवी, देखें
आखिरी वक्त में उनके साथ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी थी. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलसिले में हिंदुस्तान में ही थी. अब इंस्टाग्राम पर मोहित के शादी की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें श्रीदेवी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है. उन्होंने बीती रात दुबई में आखिरी सांसे लीं. 54 साल की श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में से थीं. उनके निधन से पूरा देश दुखी है. अपने आखिरी वक्त में वो अपने पति बोनी कपूर की बहन के बेटे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने दुबई गईं हुईं थीं.
आखिरी वक्त में उनके साथ पति बोनी कपूर और बेटी खुशी थी. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलसिले में हिंदुस्तान में ही थी. अब इंस्टाग्राम पर मोहित के शादी की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें श्रीदेवी नजर आ रही हैं.
खबरों की मानें तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो श्रीदेवी का आखिरी वीडियो है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो जम्मू दी शान नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में श्रीदेवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
आपको बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ से श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिल्म 'मॉम' में आखिरी बार वो लीड रोल में नजर आईं थीं. इसके अलावा शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' में श्रीदेवी कैमियो करती नजर आएंगी.