चेन्नई : अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर की सफलता और अब तक हासिल की गई उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां को दिया है. 'मॉम' की रिलीज का इंतजार कर रहीं श्रीदेवी ने मां (राजेश्वरी) के साथ संबंधों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इसका श्रेय अपनी मां को देती हैं.
श्रीदेवी ने कहा, "आज मैं जो कुछ हूं और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है, वह मेरी मां की वजह से है. मेरे सफल करियर में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेरी मां ने मुझे जो कुछ सिखाया, उसका 50 प्रतिशत भी मैं अपनी बेटियों को सिखा दूं तो मुझे बहुत खुशी होगी."
रवि उदयवार निर्देशित फिल्म में श्रीदेवी एक किशोरी की मां बनी हैं. फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी कहानी ने उनका दिल छू लिया और इसी वजह से उन्होंने यह फिल्म की.
उन्होंने कहा कि मां होने के नाते उन्हें इस किरदार को बेहतरी से समझने में मदद मिली. उन्होंने कहा, "यह सभी माताओं और उनकी किशोर बेटियों के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी."
फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिमन्यु सिंह और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं.