नई दिल्ली: बीती रात बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार श्रीदेवी दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गई. शनिवार देर रात श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांसे लीं. दिल का दौरा पड़ने के कारण श्रीदेवी की मौत हो गई, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मौत से कुछ देर पहले वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट्स से कुछ ट्वीट्स को रिट्वीट किया है.

श्रीदेवी ने @GossipsTv नाम के एक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट किया था. इस ट्वीट में एक वीडियो था जिसमें कुछ कलाकार श्रीदेवी के गाने 'मैं ससुराल नहीं जाउंगी' गाने पर डांस कर रही थीं. इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी रिट्वीट किया था.


इसके अलावा मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर सहित कुछ रिश्तेदारों के साथ ये तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर दुबई की है जहां श्री देवी भांजे मोहित की शादी में शिरकत करने पहुंची थी.



श्रीदेवी के हार्ट अटैक को लेकर एक और जानकारी सामने आई है कि उन्हें रात के 11 बज़े हार्ट अटैक आया था. वहीं इस दौरान वो होटल के अपने कमरे में थीं. जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो वो बाथरूम में गिर पड़ीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. दुबई के खलीज टाइम्स को ये जानकारी देते हुए संजय कपूर ने कहा कि वो पूरी तरह से सदमे में हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रीदेवी को हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी.