Sridevi Against Janhvi Kapoor Acting Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई थी और अब उनकी बेटी भी उस राह पर निकल पड़ी है. जाह्नवी अपनी एक्टिंग पर फोकस कर रही हैं और अच्छी फिल्में साइन कर रही हैं जिसमें उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है. जाह्नवी इन दिनों अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आने वाले हैं. पर क्या आपको पता है श्रीदेवी शुरुआत में जाह्नवी के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं? वो चाहती थीं कि उनकी बेटी शादी करके सेटल हो जाए.


जाह्नवी कपूर कुछ समय पहले अपनी बहन खुशी कपूर के साथ कॉफी विद करण 8 में गईं थीं. जहां पर करण जौहर ने श्रीदेवी के बारे में उनकी दोनों बेटियों के बारे में बात की. करण ने मेंशन किया कि श्रीदेवी ने 2017 में दिए इंटरव्यू जाह्ववी के एक्टिंग करियर को लेकर रिजर्वेशन जाहिर किया था और वो चाहती थीं कि जाह्नवी शादी कर ले.


श्रीदेवी एक्टिंग के खिलाफ थीं
श्रीदेवी ने 2017 में मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था- जाह्नवी फिल्म करना चाहती थीं और शुरुआत में मैं उसके फेवर में नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि ये खराब इंडस्ट्री है. मैं इसी दुनिया से बनी हूं लेकिन बतौर पेरेंट्स जाह्नवी को शादीशुदा देखना मुझे ज्यादा खुशी देगा. लेकिन उसकी खुशी मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है और अगर एक्ट्रेस बनकर वो अच्छा करती है तो मैं प्राउड मदर होंगी.


हालांकि श्रीदेवी ने जाह्नली के एक्टिंग करियर को सपोर्ट किया. श्रीदेवी ने इंटरव्यू में बताया था कि जाह्नवी से वो फ्रेंड वाला रिश्ता रखती हैं. उन्होंने कहा था- हम दोस्त हैं. हमने साथ में बहुत समय बिताया है. हमारा रुटीन एक-दूसरे के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है.


ये भी पढ़ें: एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी, लेकिन फिल्मों में रही फ्लॉप, फिर एक सीरीज ने इस हसीना को बना दिया रातों-रात स्टार