श्रीदेवी का अंतिम संस्कार करने के बाद बोले बोनी कपूर- दुनिया के लिए वो चांदनी थी लेकिन...
उन्होंने कहा, “अब मेरा ध्यान सिर्फ अपनी बेटियों का खयाल रखने और श्री के बिना आगे बढ़ने पर है.”
![श्रीदेवी का अंतिम संस्कार करने के बाद बोले बोनी कपूर- दुनिया के लिए वो चांदनी थी लेकिन... ‘Sridevi Was The World’s Chandni. To Me, My Love,’ Writes Boney Kapoor श्रीदेवी का अंतिम संस्कार करने के बाद बोले बोनी कपूर- दुनिया के लिए वो चांदनी थी लेकिन...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/01135730/Capture1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बुधवार शाम दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. छह किलोमीटर लंबी शव यात्रा जब दोपहर में उनके आवास से विले पार्ले श्मशान के लिए निकली तो हर तरफ लोगों का हुजूम दिख रहा था. पति बोनी कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी. इसके बाद पहली बार श्रीदेवी की मौत पर बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी. बोनी कपूर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दुनिया के लिए श्रीदेवी चांदनी थीं लेकिन उनके लिए वो उनकी सबकुछ थीं.
अंतिम संस्कार के लिए लाल साड़ी में दुल्हन की तरह सजाई गईं श्रीदेवी, पहली तस्वीर आई सामने
बोनी कपूर ने लिखा, “एक दोस्त, एक पत्नी और दो बच्चों की मां को खोने का दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. मैं अपने परिवार, दोस्तों, सहयोगियों, शुभचिंतकों और श्रीदेवी के अनगिनत फैंस को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं जो इस दुख के लम्हें में हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे. अर्जुन, और अनुशा का प्यार और सहयोग पाने के लिए मैं खुद को किस्मतवाला मानता हूं, जो मुझे, जाह्नवी और खुशी को इस दुख भरे लम्हें में ताकत देते रहे. एक परिवार के तौर पर हमने इस असहनीय क्षति का एक साथ सामना किया है.”
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 28, 2018
बोनी कपूर ने आगे लिखा, “दुनिया वालों के लिए वो उनकी चांदनी थीं… एक शानदार अभिनेत्री… उनकी अपनी श्रीदेवी. लेकिन वो मेरी मोहब्बत थीं, मेरी दोस्त थीं और मेरी बेटियों की मां थीं… मेरी पार्टनर श्रीदेवी. हमारी बेटियों के लिए वो उनकी सबकुछ थीं… उनकी ज़िंदगी. वो हमारे परिवार की धुरी थीं, जिसके इर्द गिर्द हमारी ज़िंदगी, हमारा परिवार चलता था.”
उन्होंने आगे लिखा, “अपनी प्यारी पत्नी और खुशी और जाह्नवी की मां को आखिरी विदाई देते वक्त मैं दिल से एक गुजारिश करना चाहता हूं. मेहरबानी करके हमारे इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का खयाल रखा जाए.” उन्होंने कहा, “अब मेरा ध्यान सिर्फ अपनी बेटियों का खयाल रखने और श्री के बिना आगे बढ़ने पर है.”
हमें दुख मनाने दें : श्रीदेवी के परिवार ने उनके अंतिम संस्कार के बाद कहा बोनी कपूर से पहले कल पूरे परिवार ने भी पहली बार स्टेटमेंट जारी किया. उस बयान में कहा गया कि श्रीदेवी मर्यादा के साथ अपना जीवन गुजारा और अब उनके गुजर जाने के बाद उनके परिवार को उनका गम भी पूरी मर्यादा के साथ मनाने दिया जाए. परिवार ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह भावनाओं का सम्मान करें और उसे उनकी असामयिक मौत का दुख मनाने दें.
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 28, 2018
श्रीदेवी (54) की शनिवार को दुबई में मृत्यु हो गयी थी जिससे पूरे भारत में लोग सन्न रहे गये. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. कपूर, अय्यपन और मारवाह परिवारों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘पिछले कुछ दिन हमारे लिए बतौर परिवार बहुत दुख भरे रहे. खासकर आज का दिन सबसे मुश्किल घड़ियों में एक था. हमने एक सुंदर आत्मा को बिदाई दी जो बहुत कम उम्र में हमसे बिछड़ गईं. ’’
PHOTOS: एक बार फिर मां को खोने के बाद टूटे अर्जुन कपूर, बहनों और पिता को बंधा रहे ढांढस
बयान में कहा गया है, ‘‘पिछले कुछ दिनों में एक बात, जिसने हमें इस मुश्किल हालात से जूझने में मदद की, वह है आप सभी से मिला ढेर सा ढांढस और सहयोग-- चाहे देशभर में उनके जानने वाले हों, असंख्य प्रशंसक, दोस्त सा परिवार के सदस्य. ’’
बयान के अनुसार श्रीदेवी का जितना अपने परिवार से जुड़ाव था, उतना ही वह अपने दर्शकों से जुड़ी थीं और उन्होंने जो एक विरासत छोड़ी वह अनोखी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)