नई दिल्ली: 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का आज ऐलान किया गया इसमें दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को शुक्रवार को हिंदी फिल्म 'मॉम' में मां की भूमिका के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. इस खबर के मिलते ही श्रीदेवी के पति बोनी कपूर खासा भावुक हो गए. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बोनी कपूर बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखो से आंसू झलक आए. श्रीदेवी को मिले इस सम्मान पर उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि काश आज वो हमारे साथ होतीं... मुझे उनकी बहुत याद आ रही है...उन्हें याद करने के लिए सभी का शुक्रिया..." इसके बाद वो बेहद भावुक हो गए और इसके आगे बात नहीं कर पाए.


National Film Awards 2018: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट


इसके बाद परिवार की ओर जारी किए गए एक बयान में कहा गया, ''हम इस बात से बेहद खुश हैं कि फिल्म मॉम में श्रीदेवी के अभिनय को सराहा गया. ये बेहद खास पल है हमारे लिए. वो हमेशा से ही अपने काम को बेहद संजीदगी से करती थीं इसका उदाहरण आपने उनकी 300 से ज्यादा फिल्मों में देखा है. वो सिर्फ एक सुपर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सुपर मां और सुपर पत्नी भी थीं. ये समय उनकी अचीवमेंट्स का जश्न मनाने का है. वो हमारे साथ नहीं है लेकिन अस्तित्व हमेशा हमारे बीच रहेगा. हम भारत सरकार और ज्यूरी मेंबर्स को इस सम्मान के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं. इस समय पर हम सभी फैंस और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.''


राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए श्रीदेवी के नाम के ऐलान पर भावुक हुए बोनी कपूर


दुबई स्थित एक होटल के कमरे में फरवरी में उनका निधन हो गया था. इस घटना ने पूरे फिल्म जगत और परिवार को चौंका दिया था. श्रीदेवी ने एक बार कहा था कि उन्हें 'मॉम' जैसी फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है और इसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की थी. वह खुश थीं कि इस फिल्म में माता-पिता को अपने बच्चों को फार्महाउस पार्टियों में भेजने को लेकर सचेत किया गया है और लड़कियों को घर लौटते समय कार में बैठने पर सावधान रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, "लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मैं इसे लेकर खुश हूं."


आपको बता दें कि रवि उदयवार द्वारा निर्देशित फिल्म में श्रीदेवी एक मां की भूमिका में नजर आईं थीं. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने उनकी सौतेली बेटी की भूमिका निभाई थी.