सोनम की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों के बीच वायरल हुई श्रीदेवी की ये तस्वीर
साल 2018 की पहली बिग फैट पंजाबी शादी कल यानी 8 मई को होने वाली है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा मंगलवार को एक दूसरे का हाथ थामे साथ रहने की कसमें खाएंगे और सात फेरे लेंगे. रविवार से सोनम की शादी की रस्में भी शुरू हो गई.
नई दिल्ली: साल 2018 की पहली बिग फैट पंजाबी शादी कल यानी 8 मई को होने वाली है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा मंगलवार को एक दूसरे का हाथ थामे साथ रहने की कसमें खाएंगे और सात फेरे लेंगे. रविवार से सोनम की शादी की रस्में भी शुरू हो गई. रविवार दोपहर दूल्हे राजा यानी आनंद आहूजा अपने परिवार के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे. इस दौरान होने वाले दूल्हे राजा का ढोल और बाजों के साथ स्वागत किया गया.
आनंद के अलावा वहां सोनम के सारे कजिन जिनमें अर्जुन अंशुला, जाह्नवी, खुशी और शनाया भी पहुंचे. इस दौरान सारे कजिन्स बड़ी बहन की मेहंदी सेरेमनी को जमकर इंजॉय करते दिखे. श्रीदेवी की मौत के बाद के कपूर फैमिली में ये पहला मौका है जब पूरा परिवार एक साथ किसी जश्न में शामिल होने जा रहा है.
कपूर फैमिली सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में पूरी फैमिली न सिर्फ साथ दिखाई दी बल्कि उनकी खुशी में झूमता भी दिखाई दिया . सोनम की मेहंदी सेरेमनी की वीडिज और फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसी बीच श्रीदेवी से जुड़ी एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही है. ये तस्वीर है श्रीदेवी के हाथों की ये मेंहदी लगातार वायरल हो रही है. इस तस्वीर में श्रीदेवी के हाथों पर दोनों बेटियों और पति बोनी कपूर का नाम लिखा हुआ है. ये तस्वीर साल 2015 की है.
आपको बता दें कि अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने के लिए श्रीदेवी फरवरी में दुबई गई थी. शादी के बाद सारा परिवार मुंबई वापस लौट आया लेकिन क्योंकि श्रीदेवी को दुबई से कुछ शॉपिंग करनी थी वो वहीं रुक गईं और इसी दौरान दुर्घटनावश बाथ टब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. देखें, सोनम की मेंहदी सेरेमनी की वीडियोज