नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आने के बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. श्रीदेवी का सपना था कि वो अपनी बेटी का बॉलीवुड डेब्यू देखें, लेकिन उनका ये सपना अधूरा ही रह गया. बता दें कि श्रीदेवी का अपने बेटी जाह्नवी कपूर के साथ रिश्ता बहुत प्यार था और वह अपनी बेटी का खूब ख़याल रखती थीं.


अपनी लाजवाब एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी के दिल की धड़कन उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी थीं. श्रीदेवी हर वक्त अपनी बेटियों के साथ रहती थीं और जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए भी वह उनके साथ ही जाती थीं. अपने जीते जी श्रीदेवी एक मां होने के साथ अपनी बेटियों की दोस्त भी बनकर रहीं.


सिनेमा की दुनिया में बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करने वाली श्रीदेवी की आखिरी हसरत थी कि वह अपने बड़ी बेटी जाह्नवी को खुद से बड़ा स्टार बनते देखें, पर उनके दुनिया को अलविदा कहने के बाद यह हसरत अधूरी ही रह गई.


 


जाह्नवी को लॉन्च करने के लिए श्रीदेवी ने की थीं खूब मेहनत

जाह्नवी कपूर जल्द ही मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. बता दें कि करण जौहर के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म जाह्नवी को मिलना श्रीदेवी की मेहनत का ही नतीजा रहा. इतना ही नहीं इसके बाद भी श्रीदेवी लगातार फिल्म की शूटिंग से जुड़ी रहीं.

श्रीदेवी भले ही अपनी बेटी को स्टार बनते नहीं देख सकीं, लेकिन श्रीदेवी की ही तरह जाह्नवी की फैन फॉलोइंग लाखों की तादाद में है. इंस्टाग्राम पर जाहन्वी के लगभग चार लाख फॉलोवर्स हैं.

 



बता दें कि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी का जन्म बौनी कपूर से उनकी शादी के एक साल बाद यानि 6 मार्च 1997 में हुआ, जबकि दूसरी बेटी खुशी जाह्नवी से तीन साल छोटी हैं और उनका जन्म 5 नवंबर 2000 को हुआ.