Rajkummar Rao on Plastic Surgery: फिल्मी एक्टर और एक्ट्रेसेस खुद को कैमरे पर अच्छा दिखाने के लिए अक्सर सर्जरी का सहारा लेते हैं. ऐसा कई सेलेब्स ने कराया भी है और एक्टर राजकुमार राव की ताजा तस्वीरें देखकर भी लोगों ने ऐसा ही कहा. कई दिनों से उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें उनका अलग सा अंदाज नजर आ रहा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने राजकुमार राव को लेकर अलग-अलग बातें कीं लेकिन अब एक्टर ने इसका जवाब दे दिया है.
बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म श्रीकांत के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह पर भी खुलकर बात की, इसमें उन्होंने अपने बदले अंदाज का राज बताया.
प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह पर क्या बोले राजकुमार राव?
एबीपी से बाचतीच करते हुए राजकुमार राव से सवाल किया गया, 'सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि आपने अपने चिन की प्लास्टिक सर्जरी कराई है. क्या उस अफवाह में थोड़ी भी सच्चाई है?' इसपर राजकुमार राव ने जवाब दिया, 'जब मैंने वो तस्वीर देखी तो मैं भी हैरान रह गया कि क्या ये मैं हूं मुझे लगा ही नहीं था. ये सच है कि 8-9 साल पहले मैंने छोटा सा फिलर डलवाया था.
राजकुमार ने आगे कहा, 'मुझे बोला गया था इससे मेरा फेस बैलेंस हो जाएगा. मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है. फिलर भी मैंने सिर्फ खुद को बैटर दिखने के लिए कराया है. उसके बाद ही मैंने तमाम फिल्में की हैं और अगर आप खुद को बैटर दिखाने के लिए छोटी चीजें कर सकते हैं तो क्यों नहीं लेकिन ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे आप जो हो उससे अलग ही दिखने लगो.. '
कब रिलीज होगी 'श्रीकांत'?
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत एक बायोपिक है. इसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे जिन्होंने श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाते नजर आएंगे. श्रीकांत एक नेत्रहीन व्यक्ति हैं जो एक बिजनेसमैन हैं और उनके संघर्ष की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी. फिल्म श्रीकांत 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आएंगे.