Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की 10वें दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा, जानें टोटल कलेक्शन
Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. अब दूसरे वीकेंड का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि फिल्म धीरे-धीरे अपना बजट निकालने की ओर बढ़ रही है.
![Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की 10वें दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा, जानें टोटल कलेक्शन Srikanth Box Office Collection Day 10 rajkumar rao movie india net collection budget and cast Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' की 10वें दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा, जानें टोटल कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/090466e2aba0148e7dbe15e36a961ae71716114025268950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' थिएटर्स में 10 दिनों से है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक दोनों ने सराहा है. गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच भी पब्लिक फिल्म देखने के लिए समय निकाल रही है.
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन जहां सिर्फ 2.25 करोड़ रहा वहीं फिल्म ने आगे आने वाले दिनों में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी. लेकिन वीकडेज आते ही फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिलने लगी. हालांकि, फिल्म ने दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही फिर से स्पीड पकड़ ली है.
View this post on Instagram
जानें दूसरे वीकेंड का कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने जहां सेकेंड फ्राइडे को 1.85 करोड़ कमाए थे. वहीं वीकेंड शुरू होते ही फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला. फिल्म ने 9वें दिन 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया, जो इसकी पहले दिन की कमाई से भी 50 लाख ज्यादा है.
अब फिल्म की 10वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो इसने 10:30 बजे तक 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े हैं. कलेक्शन से जुड़े फाइनल आंकड़े रात तक आएंगे.
कैसा रहा फिल्म का पहला हफ्ता और कितनी हुई टोटल कमाई
फिल्म ने पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ रुपये कमाए थे. अभी तक के फिल्म की टोटल कमाई पर नजर डालें तो ये 26.10 करोड़ हो चुकी है. फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ है. इस हिसाब से फिल्म ने आधे बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म क्या अपना बजट निकाल पाती है या नहीं.
श्रीकांत बोल्ला की है बायोपिक
ये फिल्म नेत्रहीन इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. श्रीकांत की जिंदगी मुश्किलों भरी जरूर रही, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कई सौ करोड़ की कंपनी खड़ी की. इस कंपनी में बाद में टाटा ने भी इन्वेस्ट किया. श्रीकांत की कंपनी दिव्यांगों को काम देती है और यहां रीसाइकिल प्रोडक्ट्स बनते हैं.
और पढ़ें: कंगना रनौत छोड़ देंगी बॉलीवुड अगर हो गया ये काम! फिर एक्ट्रेस की ये चार फिल्में ही देख पाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)