Srikanth Box Office Collection Day 10: सेकंड संडे भी ‘श्रीकांत’ पर हुई नोटों की बरसात, 25 करोड़ के हुई पार
Srikanth Box Office Collection: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ ने एक बार फिर दूसरे वीकेंड पर कमाल कर दिया है. फिल्म की कमाई में दूसरे शनिवार के बाद दूसरे रविवार को भी तेजी देखी गई.
Srikanth Box Office Collection Day 10: राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ बॉक्स-ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना हुए है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और ये करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दरअसल फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है. इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में ही अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 10वें दिन कितनी की कमाई?
राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ ने दर्शकों का दिस जीत लिया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. वहीं कई दर्शकों ने तो राजकुमार राव की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अवॉर्ड विनिंग बताया है. इस के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. वहीं दूसरे हफ्ते में भी ये फिल्म करोड़ो में ही कलेक्शन कर रही है.
‘श्रीकांत’ की कमाई कि बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन ‘श्रीकांत’ ने 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.60 करोड़, छठे दिन 1.50 करोड़ और सातवें दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ की पहले हफ्ते की कुल कमाई 17.85 करोड़ रुपये हुई. वहीं अब फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं जहां इसने 8वें दिन 1.50 करोड़ कमाए तो 9वें दिन फिल्म की कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपये रहा. अब ‘श्रीकांत’ की रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे 4.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘श्रीकांत’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 26.10 करोड़ रुपये हो गई है.
‘श्रीकांत’ ने 10 दिन में वसूल ली आधी लागत से ज्यादा कमाई
बता दें कि ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हैं. रिलीज के 10 दिनो में इस फिल्म ने अपने आधे बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म की रफ्तार बेशक धीमी है लेकिन लग रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में अपनी लागत वसूल कर लेगी.. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
‘श्रीकांत’ है बायोपिक
बता दें कि ‘श्रीकांत’ मशहूर दृष्टिबाधित इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला का बायोपिक है. फिल्म में राजकुमार राव ने लीड किरदार प्ले किया है. वहीं अलाया एफ, शरद केलकर और ज्योतिका ने भी ‘श्रीकांत’ में अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है.
ये भी पढ़ें:-Kamal Haasan Indian 2: कमल हासन की 'इंडियन 2' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, खुद प्रोडक्शन हाउस ने दी जानकारी