(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Srikanth Box Office Collection Day 11: 30 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है ‘श्रीकांत’, क्या वसूल पाएगी बजट? जानें- कलेक्शन
Srikanth Box Office Collection : राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ की कमाई में सेकंड मंडे एक बार फिर गिरावट देखी गई. हालांकि ये फिल्म अब 30 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है.
Srikanth Box Office Collection Day 11: राजकुमार राव स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता से ज्यादा हो चुका है और इसने आधी से ज्यादा लागत वसूल ली है. सेकंड वीकेंड में भी ‘श्रीकांत’ ने शानदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना किया कलेक्शन?
तुषार हीरानंदानी की डायरेक्शनल ‘श्रीकांत’ फिल्म की इंस्पायिंग कहानी और राजकुमार की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की क्रिटिक्स और दर्शकों ने जमकर सराहना की है. ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ तो मजबूत बनाए हुए है लेकिन ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पा रही है. खासतौर पर वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. ‘श्रीकांत’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.5 करोड़ और सातवें दिन 1.4 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का एक हफ्ते का कलेक्शन 17.85 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं. जहां सेकंड फ्राइडे ‘श्रीकांत’ ने 1.5 करोड़ तो दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे संडे यानी 10वें दिन ‘श्रीकांत’ की कमाई 4 करोड़ रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे को 1.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 27.60 करोड़ रुपये हो गया है.
‘श्रीकांत’ के लिए बजट निकालना मुश्किल नहीं
‘श्रीकांत’ धीमी स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है बावजूद इसके ये फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. बता दें कि ये फिल्म 40 करोड़ की लागत में बनी है ऐसे में फिल्म के लिए अपना बजट निकालना मुश्किल नहीं लग रहा है. दरअसल इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है ऐसे में ‘श्रीकांत’ के पास अभी कमाई करने का मौका है. जिसे देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए भी अपनी लागत वसूल कर लेगी.
बता दें कि ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है. फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला का लीड किरदार प्ले किया है. फिल्म में, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर ने भी अहम भूमिका निभाई है.