Srikanth Box Office Collection Day 14: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ को सिनेमाघरों मे रिलीज हुए अब दो 14 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है बावजूद इसके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. इसी के साथ ये फिल्म हर दिन एक करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


‘श्रीकांत’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
तुषार हीरानंदानी की डायरेक्शनल फिल्म ‘श्रीकांत’ के ट्रेलर को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. जिसके बाद फिल्म की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा था. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘श्रीकांत’ की शुरुआत धीमी रही लेकिन फिल्म की जबरदस्त कहानी और राजकुमार राव की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की हर किसी ने खूब सराहना की. ‘श्रीकांत’ को रिलीज हुए अब दो हफ्ते पूरे हो गए हैं और फिल्म की कमाई की बात करें तो 2.25 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘श्रीकांत’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 17.85 करोड़ रहा.


वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के सेकंड मंडे फिल्म ने 1.5 करोड़, दूसरे मंगलवार 1.25 करोड़ और दूसरे बुधवार 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  1. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  2. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 31.45 करोड़ रुपये हो गई है.


श्रीकांत’ की कमाई पर अब ‘भैया जी’ लगा सकते हैं ब्रेक
‘श्रीकांत’ ने धीमी रफ्तार से कमाई करते हुए 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म अब अपने बजट को वसूलने से 9 करोड़ पीछे हैं. दरअसल ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ की लागत से बनी है. हालांकि राजकुमार राव की फिल्म के लिए अब आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. दरअसल मनोज बाजपेयी की भैया जी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. भैया जी का काफी बज है. ऐसे में ‘श्रीकांत’ की कमाई पर असर पड़ सकता है. अब देखने वाली बात होगी की ‘श्रीकांत’ मनोज  बाजपेयी की फिल्म के आगे कितना टिक पाती है.


बता दें कि ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड इंस्पायरिंग फिल्म है. ‘श्रीकांत’ में राजुकमार राव के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर ने अहम किरदार निभाया है.