Srikanth Box Office Collection day 15: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके है. इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है. वहीं फिल्म में राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग की भी हर कोई सराहना कर रहा है. इसी के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  उतार-चढ़ाव भरी रफ्तार साथ रिलीज के 14 दिनो में 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 15वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?


‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 15वें दिन कितना किया कलेक्शन?
तुषार हीरानंदानी निर्देशित ‘श्रीकांत’ एक बायोग्राफिकल ड्रामा है. फिल्म में राजकुमार राव ने दृष्टिबाधित उद्योगपति ‘श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ की स्टोरी को पर्दे पर उतारा है. इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही ‘श्रीकांत’ को लेकर हर किसी की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘श्रीकांत’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिला. सोशल मीडिया पर तो फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग को अवॉर्ड विनिंग तक कहा गया. हालांकि ‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर पाई जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ की पहले दिन की कमाई 2.25 करोड़ थी और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 17.85 करोड़ रहा. इसके बाद दूसरे हफ्ते में ‘श्रीकांत’ ने घटती-बढ़ती रफ्तार के साथ हर दिनों करोड़ो में कलेक्शन किया और इसकी सेकंड वीक की कुल कमाई 13.65 करोड़ रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ की रिलीज के तीसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 15वें दिन 1.20 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 32.70 करोड़ रुपये हो गया है.


'भैया जी' के आगे ‘श्रीकांत’ का जलवा बरकरार
बता दें कि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भैया जी' भी रिलीज हुई है. लग रहा था कि 'भैया जी' की रिलीज का ‘श्रीकांत’ की कमाई पर असर पड़ेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ‘श्रीकांत’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. यहां तक कि राजकुमार  राव की फिल्म ने 15वें दिन (1.20 करोड़) भी लेटेस्ट रिलीज मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' (1.30 करोड़) के लगभग बराबर ही कलेक्शन किया है .वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर भी ‘श्रीकांत’ की कमाई में तेजी आएगी. ऐसे में 40 करोड़ के बजट में बनी ‘श्रीकांत’ के लिए अब लागत वसूलना मुश्किल नहीं लग रहा है.


बता दें कि ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई है. वहीं सपोर्टिंग रोल में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर हैं.


यह भी पढ़ें:-Watch: दूसरी शादी टूटने की खबरों के बीच लाल जोड़े में दुल्हन बनीं दलजीत कौर, बोलीं - 'बच्चों की खातिर चुप...