(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Srikanth BO Collection Day 16: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' पर नहीं पड़ा 'भैया जी' का कोई असर, तीसरे वीकेंड में एंट्री करते ही पकड़ी स्पीड
Srikanth BO Collection Day 16: 'श्रीकांत' अपने तीसरे वीकेंड में इस बात के संकेत दे चुकी है कि ये फिल्म राजकुमार राव की हिट फिल्मों में शुमार होने के लिए बेताब है. यहां जानिए फिल्म का कलेक्शन.
Srikanth BO Collection Day 16: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' बड़े पर्दे पर 10 मई को रिलीज की गई थी. रियल लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म दो हफ्तों से हर दिन अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है. फिल्म की कमाई से जुड़े जो शुरुआती आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत जल्द अपना बजट निकालने वाली है.
कितनी कमाई की है आज राजकुमार की फिल्म ने?
सैक्निल्क के मुताबिक, 16वें दिन रात 10:30 बजे तक फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने 15वें दिन जहां सिर्फ 1.15 करोड़ कमाए थे. वहीं 16वें दिन फिल्म की कमाई में इतनी उछाल देखकर लग रहा है कि फिल्म की कमाई से जुड़े फाइनल आंकड़े चौंका सकते हैं. फिल्म की कुल कमाई 34.65 करोड़ हो चुकी है.
View this post on Instagram
पिछले दो हफ्तों में की थी कितनी कमाई
फिल्म ने पहले हफ्ते 17.85 करोड़ कमाए थे. फिल्म की दूसरे हफ्ते की टोटल कमाई पहले हफ्ते से थोड़ी ही कम रही. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 13.65 करोड़ कमाकर अपनी स्पीड बरकरार रखी. वीकेंड में फिल्म की कमाई में पिछले हफ्ते की तरह एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है.
'भैया जी' का नहीं पड़ा फिल्म की कमाई पर कोई असर
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' इसी हफ्ते रिलीज हुई है. लेकिन दोनों की कमाई में तुलना की जाए तो श्रीकांत भैया जी से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. श्रीकांत को जहां वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. वहीं भैया जी को नेगेटिव रिव्यूज का नुकसान हो रहा है.
फिल्म की स्टारकास्ट
'श्रीकांत' विजुअली इंपेयरड बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड एक बायोपिक है. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका और अलाया फर्नीचरवाला ने भी अहम रोल निभाए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों का प्यार मिल रहा है. बता दें कि फिल्म को 40 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.