Srikanth Box Office Collection Day 16: 'श्रीकांत' 10 मई, 2024 को पर्दे पर आई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 16 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. राजकुमार राव स्टारर ये फिल्म हर दिन थिएटर्स में करोड़ों का बिजनेस कर रही है. यहां तक की इसपर मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की रिलीज का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है.


राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' जहां हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है तो वहीं हर वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ती नजर आती है. ये 'श्रीकांत' का तीसरा वीकेंड और इस बार भी फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. सैकनिल्क के मुताबिक वर्किंग डेज में फिल्म का कलेक्शन 1 से 1.5 करोड़ के बीच था. जबकि शनिवार (16वें दिन) को फिल्म ने 2 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. 




'भैया जी' को पछाड़ आगे निकली 'श्रीकांत'
'श्रीकांत' ने बॉक्स ऑफिस पर इस हद तक पकड़ मजबूत की हुई है कि मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' की रिलीज का भी इसपर कोई असर नजर नहीं आ रहा है. 'भैया जी' ने 24 मई को थिएटर्स में दस्तक दी थी. शनिवार के कलेक्शन में जहां 'श्रीकांत' ने 2 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं 'भैया जी' 1.75 करोड़ रुपए में ही सिमट गई.


अब तक हुआ इतना कलेक्शन
राजकुमार राव की 'श्रीकांत' का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40-50 करोड़ रुपए है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 34.65 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब होगी.


'श्रीकांत' की स्टारकास्ट
'श्रीकांत' के स्टारकास्ट की बात करें तो राजकुमार राव के अलावा फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला भी हैं. फिल्म में राजकुमार और अलाया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. इसके अलावा ज्योतिका और शरद केलकर भी 'श्रीकांत' में नजर आए हैं. 


ये भी पढ़ें: Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'भैया जी' ने की खूब कमाई! मनोज बाजपेयी ने तोड़ा 'लापता लेडीज' का रिकॉर्ड