Srikanth Box Office Collection Day 22: ‘श्रीकांत’ को मिला सिनेमा लवर्स डे का फायदा, 22वें दिन फिर कमाई में आई तेजी, खाते में आए इतने करोड़
Srikanth Box Office Collection: राजकुमार राव की श्रीकांत अपना बजट वसूल कर चुकी हैं. अब ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. 22वें दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल आया है.
Srikanth Box Office Collection Day 22: राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ सिनेमाघरों में उताच-चढ़ाव के साथ रिलीज के तीन हफ्तों में अपना बजट वसूल कर चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिला है. वहीं चौथे हफ्ते में पहुंचने के बाद एक बार फिर ‘श्रीकांत’ ने कमाल कर दिखाया है और करोड़ों में कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के चौथे फ्राइडे यानी 22वें दिन कितनी कमाई की है.
‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 22वें दिन कितना किया कलेक्शन
‘श्रीकांत’ तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. ये फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला के किरदार में जान फूंक दी है. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने पॉजिटिव रिव्यू दिया और इसकी इंस्पायरिंग कहानी की खूब तारीफ की. इसी के साथ ये फिलम बॉक्स ऑफिस पर अपनी घटती बढ़ती कमाई के साथ डटी रही है. इतना ही नहीं ‘श्रीकांत’ रिलीज के 21वें दिन अपनी लागत भी वसूल कर चुकी है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.65 करोड़ की कमाई की. तीसरे हफ्ते ‘श्रीकांत’ का कलेक्शन 8.9 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसके चौथे फ्राइडे यानी 22वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 22वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद ‘श्रीकांत’ का 22 दिनों का कुल कलेक्शन अब 41.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘श्रीकांत’ को मिला सिनेमा लवर्स डे का फायदा
बता दें कि ‘श्रीकांत’ को 22वें दिन सिनेमा लवर्स डे का फायदा हुआ है. दरअसल इस खास मौके पर फिल्म की टिकट महज 99 रुपये में मिली. इस ऑफर की वजह से ‘श्रीकांत’ की कमाई में 22वें दिन तेजी देखने को मिली और इसने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसी के साथ अब ये फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर रह गई है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है की वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिलेगी. हालांकि ‘श्रीकांत’ की कमाई की राहल में अब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट रिलीज 'मिस्टर एंड मिसेज माही' खतरा पैदा कर सकती है.
बता दें कि ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.