Srikanth Box Office Collection Day 24: राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज के पहले दिन से खूब तारीफें बटोर रही है. इस बायोपिक फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि ‘श्रीकांत’ की कमाई में उतार-चढ़ाव भी जबरदस्त देखा गया लेकिन ये रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और एक करोड़ से ज्यादा ही कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 24वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


श्रीकांत’ ने रिलीज के 24वें दिन कितनी की कमाई?
राजकुमार राव के लिए मई का महीना काफी लकी रहा है. एक्टर की साल की पहली रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.


 फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘श्रीकांत’ ने पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.65 करोड़ की कमाई की. तीसरे हफ्ते में ‘श्रीकांत’ ने 8.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. वही ये फिल्म अब रिलीज के चौथे हफ्ते में है और चौथे शुक्रवार को जहां ‘श्रीकांत’ ने 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया तो चौथे शनिवार को इस फिल्म ने 1.1 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के चौथे संडे यानी 24वें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की.

  • इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का 24 दिनों का कुल कलेक्शन अब 44.30 करोड़ रुपये हो गया है.


‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के आगे खूब दम दिखा रही ‘श्रीकांत’
‘श्रीकांत’ बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते में भी शानदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि इस फिल्म को अब राजकुमार राव की ही लेटेस्ट रिलीज ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से भी टक्कर मिल रही है लेकिन ‘श्रीकांत’ की कमाई की रफ्तार बरकरार है. चौथे वीकेंड पर तो फिल्म ने करोड़ों में कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म अब 44.30 करोड़ के आंकड़े के साथ 50 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. उम्मीद है कि ‘श्रीकांत’ इस हफ्ते ये माइल स्टोन पार कर लेगी.


‘श्रीकांत’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ ने अहम किरदार निभाया है.  


यह भी पढ़ें: Most Subscribed YouTuber: T-Series को पछाड़ Youtube पर MrBeast बना नंबर 1 यूट्यूब चैनल, 26 साल के लड़के ने रचा इतिहास