Srikanth Box Office Collection Day 5: 'श्रीकांत' बन राजकुमार राव ने जीता दिल! हर रोज शानदार कमाई कर रही फिल्म
Srikanth Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव स्टारर 'श्रीकांत' एक बायोपिक है. फिल्म विजुअल इंपेयरड बिजनेसमैन श्रीकांत बुल्ला की कहानी है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और अच्छा कमा रही है.
Srikanth Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. 'श्रीकांत' को रिलीज हुए अभी 5 ही दिन हुए हैं और फिल्म ने 15 करोड़ रुपए कमा लिए है. राजकुमार राव स्टारर 'श्रीकांत' एक बायोपिक है.
सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो 'श्रीकांत' ने 2.25 करोड़ रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म ने जहां 4.2 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 5.25 करोड़ रहा. हालांकि मंडे कलेक्शन में 'श्रीकांत' सिर्फ 1.65 करोड़ रुपए ही बटोर पाई थी.
View this post on Instagram
पांचवें दिन 'श्रीकांत' ने की इतनी कमाई
'श्रीकांत' के पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.65 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्म का कुल कलेक्शन 15 करोड़ रुपए हो गया है.
'श्रीकांत' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' वर्ल्डवाइड भी ठीक-ठाक कारोबार कर रही है. 4 दिनों में फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 17.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
'श्रीकांत' की स्टारकास्ट
'श्रीकांत' को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म विजुअल इंपेयरड बिजनेसमैन श्रीकांत बुल्ला की कहानी है. फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. वहीं अलाया फर्नीचरवाला और ज्योतिका भी फिल्म का हिस्सा हैं.
'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखेंगे राजकुमार राव
राजकुमार राव 'श्रीकांत' के बाद फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म 31 मई, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में दोनों क्रिकेट लवर्स के तौर पर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की कोजी फोटोज, इमोशनल पोस्ट देख फैंस ने पूछा- 'ब्रेकअप हो गया क्या'