Srikanth BO Collection Day 9: दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही 'श्रीकांत' ने फिर से पकड़ी स्पीड, आधा बजट पहले ही निकाल चुकी फिल्म, जानें कलेक्शन
Srikanth BO Collection Day 9: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत बॉक्स ऑफिस पर सुस्त चाल से चल रही है. हर दिन फिल्म की कमाई महज एक करोड़ के आसपास हो रही है.
Srikanth BO Collection Day 9: राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म श्रीकांत को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला है. वहीं क्रिटिक्स की ओर से भी फिल्म को सराहा गया है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. शुरुआत में फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी थी, लेकिन अब कमाई धीमी हो रही है.
हालांकि फिर भी यह फिल्म मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है. इसकी एक वजह यह भी है कि अभी कोई बड़ी हिंदी फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई है. श्रीकांत का नौवें दिन का कलेक्शन भी आ चुका है. तो चलिए देखते हैं कि कितनी कमाई हुई है.
श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक
श्रीकांत जन्म से नेत्रहीन इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. बचपन से देख न पाने के कारण उनकी जिंदगी मुश्किल रही है, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी की. इस कंपनी में बाद में टाटा ने भी इन्वेस्ट किया. श्रीकांत की कंपनी दिव्यांगों को काम देती है और यहां रीसाइकिल प्रोडक्ट्स बनते हैं.
कैसा रहा नौवें दिन का कलेक्शन
तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर तो खूब नोट छापे थे. लेकिन अब जिस हिसाब से फिल्म की चाल है तो ऐसा लग रहा है कि यह शायद ही अपना बजट निकाल पाए. सैकनिल्क के अनुसार रात 10:15 बजे तक इस फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ रुपये हुई है. हालांकि अभी तो यह शुरुआती आंकड़े हैं. शाम से सुबह तक इनमें बदलाव की पूरी संभावना है. श्रीकांत की अब तक कुल कमाई 22.10 करोड़ रुपये हो गई है.
View this post on Instagram
पहले हफ्ते की कमाई
श्रीकांत ने पहले दिन 2.25 करोड़, दूसरे दिन 4.2 करोड़, तीसरे दिन 5.25 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़, छठे दिन 1.5 करोड़, सातवें दिन 1.4 करोड़ इसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 17.85 करोड़ रहा था. श्रीकांत का बजट 40 करोड़ रुपये है और इसे देशभर में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. श्रीकांत में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ और ज्योतिका भी लीड रोल्स में हैं.
वीकेंड पर बढ़िया कलेक्शन की उम्मीद
हालांकि वीकेंड पर उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म के कलेक्शन में कुछ बढ़ोतरी हो, लेकिन बढ़ती गर्माी के कारण दर्शक घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं, ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ना संभव है.
यह भी पढ़ें: South Most Expensive Movies On OTT: साउथ की इन छह ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने थिएटर्स के बाद OTT पर भी छापे नोट ही नोट