Srikanth Trailer: इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे राजकुमार राव, श्रीकांत का दमदार ट्रेलर रिलीज
Srikanth Trailer: राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म श्रीकांत का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें एक्टर श्रीकांत बोला के किरदार में नजर आ रहे हैं.
Srikanth Trailer: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर बड़े पर अपनी एक्टिंग से सभी के होश उड़ाने वाले हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो श्रीकांत बोला की बायोपिक मूवी है. इसी बीच अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो आपके होश उड़ा देगा.
'श्रीकांत' का दमदार ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर में देखा जडा सकता है कि राजकुमार एक विजुअली चैलेंज्ड व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो बचपन से ही देख नहीं सकता है. वे भले देख नहीं सकता लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं. श्रीकांत पढ़ाई लिखाई में काफी होशियार होता है. लेकिन नेत्रहीन होने की वजह से उसे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
View this post on Instagram
इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे राजकुमार
12वीं क्लास में उसके 98% नंबर आते हैं, जिसके बाद वो आगे साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन उसे आगे की पढ़ाई करने की इजाजत नहीं होती है क्योंकि वे दिव्यांग होता है. ऐसे में श्रीकांत ठान लेता है कि वे अब इंडियन एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाएगा और केस करेगा. इसके अलावा ट्रेलर में और भी कई सीन्स दिखाए गए हैं जहां दिव्यांग लोगों की मुश्किलों को दिखाया गया है.
लोगों ने की जमकर तारीफ
ट्रेलर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. राजकुमार राव के शानदार अभिनय की जमकर तारीख हो रही है. बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल 10 मई को रिलीज होने जा रही है.
कौन थे श्रीकांत बोला?
बता दें कि फिल्म में विजुअली चैलेंज्ड उद्योगपति श्रीकांत बोला की कहानी दिखाई गई है. उन्हें साइंस में काफी दिलचस्पी थी. MIT से मैनेजमेंट साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद श्रीकांत ने एक ऐसे इंडस्ट्रीज की स्थापना कि जहां उनके जैसे लोगों को रोजगार मिल सके. वहीं खास बात बता दें कि उनके इस स्टार्टअप में सबसे पहला इनवेस्टमेंट राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने किया था.
ये भी पढें: बरखा बिष्ट से तलाक के बाद क्या इंद्रनील ने छोड़ दिया था बेटी का साथ? एक्टर ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी