नई दिल्ली: समीक्षक और प्रशंसक एक ओर जहां फिल्म 'अंधाधुन' को साल 2018 की बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म घोषित कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर इसके निर्देशक श्रीराम राघवन का कहना है कि इसे बनाना थोड़ा पागलपन भरा आइडिया था. इस फिल्म को वह 'बदलापुर' के निर्माण के बाद से बनाने का प्रयास कर रहे थे.


राघवन ने कहा कि वह 'बदलापुर' की कामयाबी में खोकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे.


निर्देशक ने कहा कि उन्होंने सोचा कि 'अंधाधुन' 'बदलापुर' की तरह दर्दभरी कहानी से मुक्त होगी. उन्होंने कहा कि रामगोपाल वर्मा ने भी ‘सत्या’ की कामयाबी के बाद "कौन?" जैसे छोटी फिल्म बनाई जो एक घर में सेट लगाकर सिर्फ 20 दिन में ही तैयार की गई थी.


राघवन ने कहा, "मैं अंधाधुन को भी इसी तरह बनाना चाहता था. कुछ उलटा-पुलटा आइडिया लेकर उस पर फिल्म बनाने की सोच रहा था."


राघवन ने शाहरुख खान के साथ काम करने की अफवाह पर कहा कि शाहरुख ने सिर्फ 'अंधाधुन' की तारीफ की थी.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...