पणजी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने गोवा में सोमवार को 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया और कहा कि भारत कहानियों, संस्कृतियों, पौराणिक कथाओं, किवदंतियों का देश है और ये चीजें लोगों को उम्मीद और प्रेरणा देती हैं.


भारतीय पैनारेमा खंड में ‘‘एस दुर्गा ’’ और ‘‘न्यूड ’’जैसी दो फिल्मों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा हटाए जाने के फैसले को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच शाहरूख खान ने एक रंगारंग समारोह में फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया गया.



शाहरूख खान के अलावा आस्कर पुरस्कार प्राप्त भारतीय संगीतकार ए आर रहमान, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संयुक्त रूप से फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया.



इस दौरान अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रीदेवी, विशाल भारद्वाज, संगीतकार विशाल भारद्वाज, ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद थे.


बम्बोलिम स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित समारोह में शाहरूख ने कहा, ‘‘संस्कृत में एक शब्द है ‘वसुधैव कुटुम्बकम’’. इसका मतलब होता है कि दुनिया एक परिवार की तरह है. मेरा मानना है कि चाहे आपकी भाषा, आपका देश, आपकी विचारधारा कुछ भी हो, कहानी कहना और सुनना एक ऐसी चीज है जिसका हम हमेशा से अनुभव करते आ रहे हैं.’’



‘‘पद्मावती’’ फिल्म को लेकर जारी विवाद का जिक्र किए बिना शाहरूख खान ने कहा, ‘‘साझे अनुभव हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं और असहमति के दौर में भी ये हमारे संबंधों को मजबूत बनाते हैं , जैसा कि एक परिवार में होता, ये हमें अलग थलग नहीं करते.’’


इस दौरान स्मृति ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘महोत्सव फिल्मों के जश्न का मौका है और मैं आज यहां मौजूद गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, फिल्म जगत के महानुभावों और दुनिया भर से आए हमारे मेहमानों का भारत सरकार की ओर से 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में स्वागत करती हूं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में करीब 1600 बोलियों में कहानियां बुनी जाती हैं. आज का समारोह अपने आप में अनूठा है क्योंकि इसमें पांच साल की ‘पीहू’ (फिल्म पीहू की मुख्य कलाकार) भी हैं, किंग ऑफ रोमांस शाहरूख भी हैं, नाना पाटेकर भी हैं और खूबसूरत श्रीदेवी भी हैं.



वहीं मजीदी ने कहा कि यहां होना मेरे लिए एक सम्मान की बात है, मैं भारतीय दर्शकों के लिए अपनी फिल्म लेकर आया हूं. गौरतलब है कि मजीदी की फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से महोत्सव की शुरूआत हो रही है. मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में ईशान खट्टर और मालविका मोहनन जैसे कलाकारों ने काम किया है.


मजीदी ने कहा, ‘‘मेरी फिल्म कुछ जगहों पर दिखायी जा चुकी है लेकिन सच्चे अर्थों में इसका प्रीमियर आज ही है क्योंकि यह एक भारतीय फिल्म है और आज पहली बार भारत में इसकी स्क्रीनिंग हो रही है.’’ रहमान ने कहा, ‘‘यहां खड़े होकर में अभिभूत हूं, यह एक असाधारण मंच है. मजीदी एक शानदार फिल्मकार हैं और उनके साथ काम करना शानदार था.’’



समारोह में इस बार रिकार्ड संख्या में अभिनेता भाग ले रहे हैं जिनमें शाहिद कपूर, नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राजकुमार राव, राधिका आप्टे, डायन पेंटी, श्रीदेवी, बॉनी कपूर, झान्हवी कपूर, विशाल भारद्वाज, ए आर रहमान , इशान खटृटर और मालविका मोहनन शामिल हैं . महोत्सव यहां 28 नवंबर तक चलेगा. अर्जेंटीनियाई फिल्मकार पाब्लो सीजर की फिल्म ‘थिंकिंग ऑफ हिम’ से इसका समापन होगा.