Kal Ho Naa Ho fame Jhanak Shukla Recent Pictures: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रीति ज़िंटा की सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) में क्यूट 'जिया कपूर' (Gia Kapoor) के किरदार को भला कौन भूल सकता है? इस किरदार को एक्ट्रेस झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने निभाया था. अब झनक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोगों को उनकी तस्वीरों को देख यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये उसी क्यूट बच्ची की तस्वीरें हैं जिसने फिल्म में शाहरुख खान (SRK) की दोस्त और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की बेटी का किरदार निभाया था.  






फिल्म 'कल हो ना हो' में प्रीति जिंटा की छोटी बहन का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस झनक शुक्ला की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. हर कोई उनकी तस्वीरों को देखकर हैरान है. तस्वीरों में आप देखे सकते है कि झनक अपनी लाइफ को फुन ऑन एन्जॉय कर रही हैं. 






आपको बता दें कि झनक की मां सुप्रिया शुक्ला टीवी की जानी-मानी कलाकार हैं. वहीं, उनके पिता भी एक फिल्ममेकर हैं. झनक भी 'कल हो ना हो' के अलावा 'डेडलाइन' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'करिश्मा का करिश्मा' जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत चुकी हैं.