नई दिल्ली: 'बाहुबली' सीरीज़ के निर्देशक एस एस राजामौली को ऑस्कर अवॉर्ड विजेता पहली गैर अग्रेंज़ी फिल्म 'पैरासाइट' बोरिंग लगी है. दरअसल वो इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में हैं और फिल्में और वेब सीरीज़ देख रहे हैं. राजामौली ने हाल में एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ये फिल्म बोरिंग लगी और वो इसे देखते देखते बीच में ही सो गए.


आपको बता दें कि 'पैरासाइट' ऑस्कर इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है, जो गैर अंग्रेज़ी भाषा में होने के बावजूद बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. ये ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म साउथ कोरिया की है. इस फिल्म का निर्देशन बोंग जून हो ने किया है. पैरासाइट एक ऐसी फिल्म है जो एक गरीब और अमीर परिवार के बीच के फर्क की कहानी बयां करती है.


'पैरासाइट' को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म ने 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स में धूम मचा दी थी. फिल्म को बेस्ट पिच्कर के अलावा बेस्ट निर्देशक, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट इनटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला.


राजामौली के बयान की कई लोग सोशल मीडिया पर आलोचना भी कर रहे हैं. राजामौली के काम की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'आर आर आर' में बिज़ी हैं. इस फिल्म में राम चरण और चूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर जारी हुआ है.


ये भी पढ़ें:
एक्टिंग को जिंदगी मानते हैं नसीरूद्दीन शाह, कहा- 'कभी परफॉर्म करने लायक नहीं रहा तो कर लूंगा आत्महत्या' 


VIDEO: भरे इवेंट में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए कही थी ऐसी बात, छलक गए थे बहू के आंसू