(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRR: इस मामले में हॉलीवुड की Top Gun Maverick और Batman जैसी फिल्मों को टक्कर दे रही SS Rajamouli की RRR
SS Rajamouli Film RRR: जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है. अब फिल्म ने एक और नई उपलब्धि हासिल की है.
RRR Beats Hollywood Films: डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli ) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म में जूनियर एनटीआर (N. T. Rama Rao Jr. ) और राम चरण (Ram Charan) लीड रोल में नजर आए. वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) को कैमियो रोल में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास बनाया. आरआरआर (RRR) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1115 करोड़ रहा. लेकिन सिर्फ कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि कई मामले में आरआरआर ने हॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
हॉलीवुड में नया बेंचमार्क सेट कर रही आरआरआर
फिल्म आरआरआर ने भारत के अलावा इंटरनेशनल स्तर पर भी खूब प्रशंसा हासिल की. हाल ही में एचसीए अवार्ड्स में आरआरआर ने टॉम गन मेवरिक और द बैटमैन को पीछे छोड़ दिया. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोशिएशन ने भी फिल्म आरआरआर को भरपूर प्रशंसा मिली. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 'एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को दिया है. एचसीए ने यह जानकारी ट्वीट के जरिेए दी. वहीं आरआरआ कई बड़ी फिल्मों के बीच नंबर दो पर स्थान बना पाई और रनरअप रही.
And the winner of the HCA Midseason Award for Best Picture goes to…
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) July 1, 2022
Everything Everywhere All At Once
Runner up: RRR #HCAMidseasonAwards #A24 #EverythingEverywhereAllAtOnce @A24 @EEAAOA24 pic.twitter.com/PMrxkgWVQ1
राजामौली की आरआरआर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरआरआर 2022 की फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की लिस्ट में नंबर 1 पर है. यूएसए टुडे में आरआरआर ने हॉलीवुड की द बैटमैन और टॉप गन मेवरिक जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का स्थान मिला है.
कमाई के मामले में बात करें तो एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) ने उनकी ही फिल्म बाहुबली 2 के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. आरआरआर फिल्म जूनियर एनटीआर और रामचरण की दोस्ती के ईर्द-गिर्द घूमती है. दोनों एक्टर के एक्टिंग की खूब सराहना की गई. सिनेमाघरों में फिल्म 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. इसके बाद इसे हाल ही में ओटीटी पर भी रिलीज किया गया. आरआरआर का क्रेज दर्शकों के बीच अब तक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Shamshera Trailer: रणबीर कपूर के फैंस के लिए बड़ी खबर, इस दिन सिमेनाघरों में दिखेगा 'शमशेरा' का ट्रेलर