एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने पूरी दुनिया में अपना कमाल दिखा दिया है. फिल्म ने चार दिनों में करीब 500 करोड़ का बिजनेस वर्ल्डवाइड कर लिया है. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की देश ही नहीं पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट समेत सभी कलाकारों की एक्टिंग को सरहाया जा रहा है. आरआरआर सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज की जाने की डिमांड भी सोशल मीडिया पर होने लगी है. ऐसे में नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनके अनुसार फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
'आरआरआर' को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मुताबिक थिएटरों रिलीज के 8 हफ्तों के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. वहीं तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को दो प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का फैसला मेकर्स की तरफ से लिया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को करीब 550 करोड़ के बजट में बनाया गया है. वहीं फिल्म रिलीज के चार दिनों में ही करीब 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. वहीं फिल्म के कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर चारों दिशाओं से तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म में एक्टर्स की धमाल एक्टिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया है. फिल्म को क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भी पर बनाया गया है.
अनुपमा से नाराज हुआ अनुज ! हाथ जोड़ते-कान पकड़ते माफी मांगती नजर आईं एक्ट्रेस, यहां जानें माजरा