'बाहुबली' के बाद 'RRR' लेकर आ रहे हैं राजामौली, कहानी को लेकर किया बड़ा खुलासा
डायरेक्टर एस.एस. राजामौली एक बार फिर से फैंस के लिए दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म में भी 'बाहुबली' की तरह काफी भव्य सेट देखने को मिलने वाला है.
!['बाहुबली' के बाद 'RRR' लेकर आ रहे हैं राजामौली, कहानी को लेकर किया बड़ा खुलासा SS Rajamouli reveals great things about upcoming RRR 'बाहुबली' के बाद 'RRR' लेकर आ रहे हैं राजामौली, कहानी को लेकर किया बड़ा खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/31110625/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली दमदार किरदारों के साथ भव्य फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के बाद वह अब दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं.
फिल्म मेकर राजामौली का मानना है कि स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भारतीय फिल्मों ने आज तक उनके जीवन का संघर्ष दिखाया है, जबकि वे दासता के खिलाफ लड़े. एक नई दिशा के साथ राजामौली अपनी इस फिल्म में विद्रोह और संघर्ष के दौर के खिलाफ जाकर नायकों को एक अलग तरीके से पेश करना चाहते हैं.
राजामौली ने कहा, "मैं पूरे कैनवास को एक नए ब्रश के साथ पूरी तरह से चित्रित करना चाहता हूं, ताकि मैं जो ब्रह्मांड बनाऊं, उसमें वीरता, ऊर्जा और धैर्य हो."
वर्ष 1920 के दशक में वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए राजामौली फिल्म के शूटिंग की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने पात्रों और उनकी सेटिंग तैयार करने के लिए एक डीप रिसर्च किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के ट्रोल होने पर कही बड़ी बात
जूनियर एनटीआर और राम चरण की प्रमुख भूमिकाओं के साथ 'आरआरआर' में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी.
लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही, 'आरआरआर' में भी बाहुबली की तरह भव्य और विस्तृत सेटअप देखने मिलेगा. डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित यह फिल्म 30 जुलाई, 2020 को एक साथ 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.
100 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने वोटर्स से बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए की अपील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)