RRR ने एक बार फिर रचा इतिहास, जापान के सिनेमाघरों में फिल्म ने पूरे किए 200 दिन
RRR Japan Box Office: एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' अब भी जापान के सिनेमाघरों में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है. यहां फिल्म ने 200 दिन पूरे कर लिए हैं.
RRR Japan Box Office: ‘आरआरआर’ (RRR) का खुमार अब भी दुनियाभर के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को जहां 95वें एकेडमी अवॉर्ड में ऑस्कर से नवाजा गया था, तो वहीं अब ‘आरआरआर’ ने एक और माइल्स्टोन पार कर लिया है. दरअसल ‘आरआरआर’ ने जापान बॉक्स ऑफिस पर 200 दिन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ ये फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
आरआरआर ने फिर रचा इतिहास
पिछले साल अक्टूबर में रिलीज़ हुई, 'आरआरआर' आज जापान में एक जबरदस्त उपलब्धि का जश्न मना रही है. जापान में लंबे समय से फिल्में महज 50 दिन का सफर ही सिनेमाघरों में तय कर पाती रही हैं, लेकिन 'आरआरआर' ने 200 दिन यहां पूरे करके इतिहास रच दिया है. बॉक्स ऑफिस पर ये टॉप 15 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. पिछले दस दिनों में फिल्म ने 140 मिलियन का कलेक्शन किया है. 'आरआरआर' जापान में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक हो गई है.
जापान के सिनेमाघरों में आरआरआर ने पूरे किए 200 दिन
फिल्म ने 199 दिनों के दौरान जापान में बॉक्स ऑफिस पर 1954 मिलियन का कुल कलेक्शन किया है. जल्द ही ये फिल्म जापानी येन 2 बिलियन के ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार करने की राह पर है. दुनियाभर में 'आरआरआर' की कमाई अब 1235 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. एसएस राजामौली की ये फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है. इससे पहले 'दंगल' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' पहले और दूसरे पायदान पर हैं.
बता दे, 'आरआरआर' (RRR) दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ से इंस्पायर है. फिल्म में दोनों अपनी बहादुरी से अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा देते हैं. स्टार कास्ट की बात करें तो जूनियर एनटीआर और रामचरण ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं आलिया भटट्, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
ये भी पढ़े: