1770 Film: एसएस राजामौली के असिस्टेंट की फिल्म '1770' का ऐलान, मोशन पोस्टर में दिखी स्वतंत्रता संग्राम की झलक
1770 Film Motion Poster: 'बाहुबली' फिल्म को एसएस राजामौली के साथ असिस्ट कर चुके अश्विन गंगाराजू की फिल्म '1770' का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का वो निर्देशन कर रहे हैं जिसका मोशन पोस्टर सामने आ गया है.
1770 Film Motion Poster Out: इन दिनों दक्षिण फिल्मों का बोल बाला है. 'पुष्पा', (Pushpa) 'आरआरआर' (RRR) और 'केजीएफ' (KGF) की सफलता के बाद दर्शकों को किसी बड़ी साउथ फिल्म का इंतजार है. इसी कढ़ी में अब एक और बड़ी फिल्म का ऐलान हुआ है. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के ऐतिहासिक उपन्यास आनंदमठ पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म के टाइटल का ऐलान हो गया है. एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म के टाइटल '1770' की घोषणा की गई है.
1770 का मोशन पोस्टर रिलीज:
'1770' का निर्देशन एसएस राजामौली के असिस्टेंट अश्विन गंगाराजू कर रहे हैं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे राम कमल मुखर्जी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर काफी क्रिएटिव लग रहा है. उपनिवेशी ताकतों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम पर ये फिल्म आधारित होगी. हाथ में तलवार लिए दोनों पक्ष एक दूसरे से मुकाबला करते इस मोशन पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
गंगाराजू 'बाहुबली' फिल्म में एसएस राजामौली को कर चुके हैं असिस्ट:
आपको बता दें फिल्म 'ईगा' और 'बाहुबली' में गंगाराजू ने एसएस राजामौली को असिस्ट किया था. वहीं बतौर डायरेक्टर 'आकाशवाणी' उनकी पहली फिल्म रही जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की जमकर सराहना हुई थी.
'1770' फिल्म हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म के कलाकारों के नाम दशहरे से पहले तय हो जाएंगे, वहीं दिवाली तक फिल्म के कलाकारों की घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
'अचानक हिन्दू जाग उठे'- Lal Singh Chaddha के बायकॉट पर मुकेश खन्ना ने दिया ऐसा बयान, हो रही है चर्चा